23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

चौथम. मोहर्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने की. बैठक में चौथम सीओ रवि राज व थानाध्यक्ष ने मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. सीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के दौरान डीजे व धारदार हथियार ले जाने पर पाबंदी रहेगी. सीओ ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए एसडीओ से अनुमति लेना होगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सहोरवा, शिशवा, गुलरिया, थाना टोला, ठूठी, करुआ, नीरपुर, कैथी, बड़हरा, फर्रेह एवं धुतौली में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मौके पर पूर्व प्रमुख नरेश प्रसाद बादल, मुखिया प्रिंस कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज भारती, राजेश कुमार सिंह, दयानंद मिश्र, आत्मा अध्यक्ष सिकंदर यादव, मो समसेर, मो हदीस, मो जमाल उद्दीन, मो इकबाल अली, मो तफ्सीर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें