खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित होने वाली सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्राध्यापकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने बताया कि 30 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक महाविद्यालय में आयोजित सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पटना मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. जबकि तृतीय से लेकर दशम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने बताया कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे. छात्रों को संस्थान की प्रयोगशालाओं एवं कार्यशालाओं का भ्रमण कराया जायेगा. जिससे वे मशीनों एवं कल-पुर्जों की कार्यप्रणाली को समझ सकें.
पुरस्कार एवं सम्मान समारोह
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. आदित्य कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार ने बताया कि विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. शीर्ष स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार राशि के साथ ही दसवीं रैंक तक के छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा. मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अविरल कुमार ने बताया कि इस आयोजन के लिए महाविद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है. किसी भी छात्र को कोई समस्या न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है. मौके पर सहायक प्राध्यापक आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है