बेलदौर. गोगरी के एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न कांडों की समीक्षा की. इस दौरान एसडीपीओ ने फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तारी करने, वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने व लंबित मामले को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान इन्होंने महिला हेल्पलाइन की स्थिति करते पुलिस पदाधिकारियों को आमलोगों के प्रति जबावदेह रहने की हिदायत दी. मौके पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ सरिता कुमारी, एस आई विकास कुमार, आलमगीर, रामजीवन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

