15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू नेता हत्याकांड: मुख्य आरोपित कुख्यात विजल सिंह गिरफ्तार, दो देशी कट्टा व कारतूस बरामद

दो देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है

चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव के समीप 9 अप्रैल 2025 को जदयू नेता कौशल सिंह की हुयी थी हत्या

जदयू नेता की हत्या के लिए भाई, भावज व भतिजा ने बनायी थी योजना

खगड़िया. जदयू नेता कौशल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित कुख्यात विजल सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कौशल सिंह हत्या कांड के मुख्य आरोपित विजल सिंह को उसके ससुराल लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार किया गया. विजल के पास से दो देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि चौथम थाना क्षेत्र के कैथी के समीप बीते 09 अप्रैल 2025 को कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक कौशल सिंह की पत्नी के फर्दबयान के आधार पर चौथम थाना कांड संख्या 90/25, दिनांक 10.अप्रैल 2025 दर्ज किया गया था. नामजद आरोपित आशीष कुमार, रितेश कुमार एवं राज कुमारी देवी उर्फ रजिया पति विजल सिंह को गिरफ्तार किया गया था. हत्या में उपयोग किये गये मोटरसाइकिल लखीसराय से बरामद किया गया था. अनुसंधान के क्रम में 15 जून को हत्याकांड का मुख्य आरोपित कौशल सिंह के सहोदर भाई विजल सिंह को उसके ससुराल लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार किया गया.

5 लाख रुपए नहीं देना बना हत्या का कारण

इधर, गिरफ्तार विजल सिंह ने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि इनके बड़े भाई स्व. कौशल सिंह उनसे पांच लाख रुपये उधार लिये थे. लेकिन वापस नहीं किये. इसके अलावे कौशल सिंह कई बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था. पत्नी के साथ भी कौशल सिंह बराबर मारपीट करते रहता था. इन्हीं सब बातों को लेकर पुत्र बेटा सोनू कुमार, आशीष कुमार, पत्नी राजकुमारी देवी उर्फ रजिया, इनके बेटे का साथी रितेश कुमार अन्य सभी लोग मिलकर योजना बनाकर कौशल सिंह की हत्या कर दिये.

रितेश के साथ मारपीट किया था कौशल

मुख्य हत्यारोपित विजल ने पुलिस को बताया कि बेटा सोनू का साथी रितेश कुमार पिता राजेश राम इनकी बेटी के साथ मिलना जुलना होता था. उक्त मामले की जानकारी कौशल सिंह को मिल गयी थी. कौशल सिंह ने रितेश के साथ मारपीट किया था. जिसके कारण वह अपमानित महसूस कर रहा था. इसलिए पुत्र सोनू, आशिश व रितेश ने मिलकर हत्या की योजना बनाया था.

विनोद सिंह हत्या मामले में भी आरोपित था विजल सिंह

एसपी राकेश कुमार ने बताय कि विजल सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. विजल के विरूध बायसी (पूर्णिया) व चौथम थाना, एसएटी थाना में मारपीट, हत्या, लूटपाट, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. बताया जाता है कि चौथम थाना क्षेत्र के केवटा निवासी विनोद सिंह की हत्या में विजल सिंह शामिल था. चौथम थाना में कांड संख्या 91/07 दिनांक 28.06.2007 दर्ज किया गया था.

बखेरा सिंह व उदय सिंह की होगी गिरफ्तारी

कौशल सिंह हत्या कांड में शामिल नवादा निवासी बखेरा सिंह व अग्रहन निवासी उदय सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि केवटा निवासी विनोद सिंह हत्या कांड में विजल सिंह, बखेरा सिंह, उदय सिंह शामिल था. विजल गैंग में शामिल बखेरा व उदय का आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने बताया कि चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बेहतर काम किया है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार मंड़ल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel