-15 दिन पहले आया था सुधार गृह खगड़िया. विधि विवादित किशोर ने मंगलवार की शाम को बाल सुधार गृह में आत्महत्या कर लिया. हालांकि बाल सुधार गृह के कर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मृतक किशोर के परिजनों को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय जिले के बगडोव से सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का हंगामा देखकर सदर एसडीओ धनंजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रवीण झा सशस्त्र बलों के साथ अस्पताल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. बताया जाता है कि बेगूसराय स्थित एक बैंक से लैपटॉप की चोरी हुई थी. चोरी के बाद पकड़े गए चोर ने किशोर का नाम लिया. पुलिस द्वारा परिजन को सूचना देने पर पिता ने किशोर को बाल सुधार गृह पहुंचा दिया. मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार को ही वह अपने पुत्र से मिलकर घर गया था. मंगलवार की शाम उसकी हत्या कर सूचना दी गई. समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा समझाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

