बेलदौर. नपं के स्थानीय वार्ड नंबर 4 ख़र्राबासा गांव में चापकल के मोटर में करंट प्रवाहित होने से इसकी चपेट में आकर एक सात वर्षीय बच्ची के मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. घटना रविवार के दोपहर की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नपं के बेलदौर के खर्रा वासा गांव निवासी मिथलेश साह के करीब 7 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी अपने आंगन में चापाकल से पानी लाने गई थी. इसी दौरान चापाकल में लगे मोटर से विद्युत करंट चापाकल में प्रभावित हो रहा था. चापाकल को छूते ही विद्युत करंट लगने से पीड़ित बच्ची करिश्मा कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई. गंभीरावस्था में परिजन इलाज के लिए उसे बेलदौर सीएचसी ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसे सीएचसी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वही उसकी मौत हो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सुचना पर पहुंची बेलदौर पुलिस उक्त बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंचे समाजसेवी संजय शर्मा ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते संबंधित विभागीय अधिकारियों से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज आवश्यक कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

