18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार हत्याकांड के आरोपित समेत पांच वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल

उदाकिशुनगंज गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश ठाकुर के पुत्र लक्ष्मी ठाकुर को हत्या मामले में बीते शनिवार की रात्रि बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर चौकीदार घनश्याम मालाकार हत्याकांड के आरोपित समेत पांच वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस ने चौकीदार घनश्याम मालाकार हत्याकांड के आरोपित तिलाठी गांव निवासी खुशी लाल मुखिया के पुत्र सिकंदर कुमार को गिरफ्तार किया. वही उदाकिशुनगंज गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश ठाकुर के पुत्र लक्ष्मी ठाकुर को हत्या मामले में बीते शनिवार की रात्रि बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया. जो वर्षों से फरार चल रहे थे. वही मारपीट मामले के आरोपित कंजरी गांव निवासी स्वर्गीय सैनी रजक के पुत्र किशन रजक, तारिणी रजक के पुत्र मनोज रजक, बिंदेश्वरी रजक के पुत्र अशोक रजक एवं अमर रजक को गिरफ्तार किया गया. उक्त व्यक्ति के ऊपर मारपीट मामले के आरोपित बताएं जा रहे हैं. जिसे बेलदौर पुलिस ने बीते शनिवार की देर रात्रि टीम गठित कर चौकीदार हत्याकांड समेत अन्य मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चौकीदार हत्याकांड के आरोपी सिकंदर मुखिया समेत हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित उदाकिशुनगंज गांव निवासी लक्ष्मी ठाकुर एवं मारपीट मामले में चार आरोपित को गिरफ्तार किया गया. वहीं प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel