9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलौली के चातर में विवाहिता की हत्या मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर फरार हुआ परिजन

-मृतका के पति, सास, ससुर व ननद ने मिलकर की थी हत्या

-दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर फरार हुआ परिजन

-घटना के तीन दिन बाद पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर ले गये परिजन

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के चातर नरायणा गांव के वार्ड संख्या पांच में दहेज के लिए रविवार की रात विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद विवाहिता के परिजन घर से फरार हो गये थे. सोमवार की देर शाम विवाहिता की हत्या करने के मामले में अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अलौली थाना कांड संख्या 438/25 दर्ज कर एसआई संजय कुमार तिवारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया. बीते 5 अक्टूबर की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. सोमवार की दोपहर विवाहिता के मायके वालों ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतका की बड़ी बहन चकहुसैनी निवासी स्व मोती सिंह की पत्नी रिंकू देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. रिंकू देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वर्ष 2020 में बहन सपना कुमारी की शादी कमल सिंह पिता विलास महतो साकिन चातर टोला नरायणा वार्ड संख्या 05 में शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार किया गया था. उसी समय 75 हजार रुपये नगद और 1 भर सोना उपहार स्वरूप दिये गये थे. बहन से पति एवं उसकी सास रमा देवी पति विलास महतो, ससुर विलास महतो पिता स्व. भजन महतो, देवर दिलखुश कुमार, ननद रूपन देवी दोनों पिता विलास महतो साकिन चातर टोला नरायणा थाना अलौली ने 2 लाख रुपये एवं ढ़ाई भर सोना दहेज में मां के पास से लाने के लिए कहता था. सुसराल पक्ष के अनुचित मांग को सुनकर बहन सपना अनसुना कर देती थी. जिस कारण हमेशा पति के साथ सास, ससुर व देवर, ननद मिलकर गाली-गलौज तथा बुरी तरह से मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. दहेज नहीं देने के कारण बहन सपना की गला दबाकर हत्या कर दिया गया था. मृतका की चाची अनीता देवी, रिश्तेदार रिपू मंडल, बलुआही निवासी ऋतुराज कुमार, पंकज यादव आदि ने बताया कि 23 वर्षीय सपना की शादी चातर नरायणा वार्ड संख्या पांच निवासी रामविलास सिंह के पुत्र कमल सिंह के साथ हुई थी. सपना की हत्या कर दी गयी.

शव को घटना के दो दिन बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया भागलपुर

घटना के बाद शव को दो दिन बाद पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया. इस दौरान शव से दुर्गंध फैलने लगा था. बलुआही निवासी ऋतुराज कुमार ने बताया कि चातर नारायणा गांव में सपना की हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम कराने भागलपुर जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. मंगलवार की शाम शव वाहन उपलब्ध कराया गया. पोस्टमार्टम बुधवार को भागलपुर में होगा. स्वास्थ्य प्रशासन में थोड़ा सा भी मानवता नहीं रहा है. मृतका के परिजन दो दिनों से पोस्टमार्टम के लिए भूखे प्यासे सदर अस्पताल में बैठे हैं. समाज के लोगों के पहुंचने के बाद शव वाहन उपलब्ध कराया गया. शव वाहन के लिए सिविल सर्जन से लेकर अस्पताल उपाधीक्षक तक गुहार लगाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी दीपक यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी दीपक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. शव पोस्टमार्टम के लिए दो दिन से अस्पताल में पड़ा हुआ है. मंगलवार की शाम दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

कहते हैं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. शव वाहन उपलब्ध होते ही भागलपुर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel