खगड़िया. रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारू ट्रेन संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल सुरक्षा बल द्वारा लगातार गश्ती व निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच अलार्म चेन पुलिंग करने वाले लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी. चेन पुलिंग करने के मामले में 34 लोगों को पकड़ा गया. 3 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. सोनपुर मंडल प्रशासन द्वारा बताया गया कि यात्रियों को अलार्म चेन का उपयोग केवल आपातकालीन परिस्थितियों जैसे चिकित्सा, आपात स्थिति, आग लगने, किसी यात्री की सुरक्षा को खतरा होने पर ही करना चाहिए. यात्रियों से अपील करते हुए कहा गया कि अनावश्यक रूप से अलार्म चेन न खींचें, क्योंकि इससे न केवल ट्रेन की समयबद्धता प्रभावित होती है. बल्कि अन्य यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

