खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत में घर के समीप बुधवार को खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. पश्चिमी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि चुकती वार्ड संख्या 16 निवासी सुमन का दो वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घर के समीप खेल रहा था. इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर गया. जब तक शिवम कुमार को लोगों ने देखा तब तक पानी में डूबने से मौत हो गयी थी. बालक की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला गया. पुलिस को सूचना दी गयी. मानसी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

