23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के लिए समय दान देने का किया आह्वान

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

खगड़िया. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुहेली मेहता, जिला संगठन प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामानुज चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील चौरसिया आदि ने भाग लिया. जिला कार्यसमिति बैठक की विधिवत शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिला अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों, जिला कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं को अंग वस्त्र देकर सभी को सम्मानित किया. भाजपा जिला अध्यक्ष कहा कि आप सभी कुशल संगठन कार्य के बदौलत कार्यकर्ताओं के ही बल पर भाजपा आज इस मुकाम पर पहुंची है. संगठन के कार्य योजना एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. जिले के चारों विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी को प्रत्येक बूथ पर विजय बनाना हम लोगों का लक्ष्य है. संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए आगामी 4 माह का समय दान पार्टी हित में करने का आह्वान किया. केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व से भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग कम से कम दो विधानसभा सीट पर भाजपा चुनाव लड़े. कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामानुज चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील चौरसिया, जिला महामंत्री इन्दु भूषण कुशवाहा, पूर्व महामंत्री विनोद झा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता डॉ सलील यादव ने संबोधित किया. बैठक का मंच संचालन जिला महामंत्री नीतीश कुमार ने किया. जिला कार्यसमिति की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना को धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद साह, जितेंद्र यादव, राजेश सिंह, प्रीति प्रिया, सुनील चौधरी, आलोक विद्यार्थी, लक्ष्मी देवी, जिला मंत्री नवीन सिन्हा, अजीत कुमार नटवर, कुंदन सिंह, मधु देवी, विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय झा, मुख्यालय प्रभारी रमाकांत रजक, जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता प्रो. अरविंद सिंह, नगर अध्यक्ष रितेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय चौधरी, रमेश चंद्र सूर्या , अविनाश कुमार, पंकज महतो, रोमित राज, विकास कुमार, कुंदन निषाद, सुभाष यादव, नीतीश पटेल, सोनी देवी, ममता देवी, आईटी सेल जिला संयोजक अविनाश केसरी, पूर्व जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, पूर्व जिला मंत्री अश्वनी चौधरी, अनुसूचित मोर्चा के राकेश पासवान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बिनय चौरसिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना कुमारी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गौरव चौधरी, भाजपा नेता अमृतांश जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष अक्षय सुरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रॉकी सिंह सिसोदिया, जिला कार्यालय सह मंत्री देव आनंद स्वामी, राजाराम सिंह, गोपाल चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel