फोटो.14 पसराहा. मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान गांव में निवास चंद्र यादव की हुई हत्या मामले के आरोपित के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. बीते 20 मई 2020 को चौसा के लौआलगान गांव के तीनमुही चौक पर निवास चंद्र यादव की हुई हत्या मामले में पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव निवासी प्रकाश सिंह के पुत्र रॉकी उर्फ मुन्ना सिंह के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. पसराहा थाना के एसआई शंभू सिंह ने दल-बल के साथ पिपरपांती गांव निवासी प्रकाश सिंह के पुत्र रॉकी सिंह के घर कुर्की जब्ती की गयी. बताया जाता है कि रॉकी सिंह के खिलाफ मधेपुरा जिले के चौसा थाना कांड संख्या 120/20 दर्ज किया गया था. वह कई सालों से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि मामला मधेपुरा जिले के चौसा थाना से जुड़ा हुआ है. चौसा पुलिस और पसराहा पुलिस के सहयोग से अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती की गयी है. कांड में कुल एक दर्जन से अधिक नामजद आरोपित हैं. हत्या मामले में पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव निवासी प्रकाश सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र कन्हैया यादव शामिल थे. मृतक के भाई सुमन कुमार यादव ने चौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है