10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में 22 फरवरी तक जुड़ेंगे नाम

14 व 21 फरवरी को चलाया गया है विशेष अभियान खगड़िया : मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नये मतदाता आगामी 22 फरवरी तक विहित प्रपत्र में अपना आवेदन जमा करा सकते है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2016 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष हो गयी […]

14 व 21 फरवरी को चलाया गया है विशेष अभियान

खगड़िया : मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नये मतदाता आगामी 22 फरवरी तक विहित प्रपत्र में अपना आवेदन जमा करा सकते है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2016 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष हो गयी है. वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकेंगे . इनके लिए आगामी 14 तथा 21 फरवरी को विशेष अभियान चलाया गया है. उक्त दोनों तिथि को जिले के सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे. जो लोगों से आवेदन लेंगे.

इन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है. वे 22 फरवरी तक बीएलओ माध्यम से या फिर ऑन लाइन आवेदन दे सकते है. नाम जोड़ने के साथ साथ मतदाता नाम संशोधन कराने तथा सूची से नाम हटाने के लिए भी आवेदन दे सकते है. विपिन कुमार ने बताया कि अभी नाम जोड़ने के लिए आवेदन देने वाले लोगों का नाम पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ेगा.

इंटर की परीक्षा के लिए बनाये गये नौ परीक्षा केंद्र

इंटर तथा मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी, इस वर्ष परीक्षा में जिले में 11273 छात्र छात्राएं लेंगे भाग

खगड़िया . 24 फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा के लिए में जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंंह ने दी .उन्होंने बताया कि इंटर व मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में जिले में 11273 छात्र छात्राएं भाग लेंगे .

कहां-कहां बनाये गये परीक्षा केंद्र

जिले में कोसी महाविद्यालय, जेएनकेटी इंटर विद्यालय, आर्य कन्या उच्च विद्यालय , महिला महाविद्यालय ,एसआर इंटर उच्च विद्यालय , सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय, भगवान उच्च विद्यालय गोगरी, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी, तथा केडीएस कॉलेज गोगरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया .

कहां होगा केंद्र

स्कूल का नाम परीक्षा केंद्र

महिला कॉलेज, खगड़िया कोसी महाविद्यालय

एसटी विनोभा भावे,भरतखंड कोसी महाविद्यालय

शिवादीन गिरधारी हाइस्कूल, चौथम कोसी महाविद्यालय

जवाहर इंटर स्कूल, महेशखूंट कोसी महाविद्यालय

एचएन इंटर स्कूल ,महदीपुर कोसी महाविद्यालय

पीएम इंटर स्कूल, सिरनिया कोसी महाविद्यालय

गांधी इंटर स्कूल, बेलदौर कोसी महाविद्यालय

इंटर हाइस्कूल, हरिपुर कोसी महाविद्यालय

एसके इंटर स्कूल नया गांव जेएनकेटी इंटर स्कूल, खगड़िया

एमएस कॉलेज सोनिहार जेएनकेटी इंटर स्कूल, खगड़िया

डीएनआरके इंटर स्कूल वसुआकोयला जेएनकेटी इंटर स्कूल, खगड़िया

सिताराम मेमोरियल हाइस्कूल, खगड़िया जेएनकेटी इंटर स्कूल, खगड़िया

आरलाल इंटर कॉलेज जेएनकेटी इंटर स्कूल, खगड़िया

एएन इंटर स्कूल रानीसकरपुरा जेएनकेटी इंटर स्कूल, खगड़िया

कोसी कॉलेज, खगड़िया आर्य कन्या हाइस्कूल खगड़िया

केएमडी कॉलेज, परबत्ता आर्य कन्या हाइस्कूल खगड़िया

सीएस इंटर स्कूल माड़र महिला कॉलेज, खगड़िया

एसआर इंटर हाइस्कूल, खगड़िया महिला कॉलेज, खगड़िया

जेएनकेटी इंटर स्कूल महिला कॉलेज, खगड़िया

एससी इंटर स्कूल लाभगांव,जलकौड़ा महिला कॉलेज, खगड़िया

आदर्श इंटर स्कूल पिरनगरा एसआर इंटर हाइस्कूल, खगड़िया

इंटर कॉलेज पिपरा ,नौरंगा एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

राजदीप यादव एसएस पिरनगरा एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

जनता इंटर स्कूल ,मानसी एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

बीकेएसएम इंटर स्कूल डुमरिया बुजुर्ग एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

राष्ट्रीय इंटर स्कूल गोगरी एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

केडीएस कॉलेज गोगरी एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

इंटर हाई स्कूल भदास एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

इंटर स्कूल रामगंज संसारपुर एसआर इंटर हाइस्कूल , खगड़िया

इंटर हाई स्कूल मैहसौड़ी सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

भगवान इंटर स्कूल,गोगरी सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

चौरसिया इंटर कॉलेज मदारपुर सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

एसके इंटर स्कूल ओलापुर गंगौर सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

इंटर स्कूल भरतखंड सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

लाल बाबू गर्ल्स स्कूल, खगडि़या सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

एसजी कॉलेज महेशखूंट सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

एसबी गवरमेंट इंटर स्कूल सौदपुर सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल, खगड़िया

एसएम इंटर स्कूल बेला सिमरी सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल ,खगड़िया

एसके इंटर स्कूल नया गांव केडीएस कॉलेज, गोगरी

राजदीप यादव एसएस पिरनगरा केडीएस कॉलेज, गोगरी

टीएनएम गर्ल्स उच्च विद्यालय सिरनिया केडीएस कॉलेज, गोगरी

एसएनआरपी गर्ल्स इंटर स्कूल गोगरी केडीएस कॉलेज, गोगरी

चौरसिया इंटर कॉलेज मदारपुर केडीएस कॉलेज, गोगरी

जवाहर इंटर स्कूल महेशखूंट केडीएस कॉलेज, गोगरी

भगवान इंटर स्कूल गोगरी केडीएस कॉलेज, गोगरी

एचएन इंटर स्कूल महदीपुर केडीएस कॉलेज, गोगरी

केडीएस कॉलेज भगवान हाइस्कूल, गोगरी

एसजीके इंटर कॉलेज महेशखूंट भगवान हाइस्कूल, गोगरी

इंटर स्कूल कन्हैयाचक भगवान हाइस्कूल, गोगरी

पीएम इंटर स्कूल सिरनिया भगवान हाइस्कूल, गोगरी

राष्ट्रीय इंटर स्कूल गोगरी भगवान हाइस्कूल, गोगरी

बीके/एमएस इंटर स्कूल डुमरी बुजुर्ग भगवान हाइस्कूल, गोगरी

गांधी इंटर स्कूल बेलदौर भगवान हाइस्कूल, गोगरी

केएमडी कॉलेज परबत्ता राष्ट्रीय हाइस्कूल, गोगरी

संत विनोवा इंटर कॉलेज भरतखंड राष्ट्रीय हाइस्कूल, गोगरी

पीएस/प्रोजेक्ट इंटर स्कूल डुमरी बुजुर्ग राष्ट्रीय हाइस्कूल, गोगरी

इंटर स्कूल भरतखंड राष्ट्रीय हाइस्कूल, गोगरी

आदर्श इंटर स्कूल पिरनगरा राष्ट्रीय हाइस्कूल, गोगरी

डीएनवाइके इंटर स्कूल वसुआ कोयला राष्ट्रीय हाइस्कूल, गोगरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें