आलमनगर : थाना क्षेत्र के भागीपुर पंचायत स्थित बहुरवा टोला में एक महादिलत समुदाय की 13 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस बाबत पीड़ित बच्ची के पिता ने आलमनगर थाना में आवेदन देकर न्याया की गुहार लगायी है.
Advertisement
महादलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
आलमनगर : थाना क्षेत्र के भागीपुर पंचायत स्थित बहुरवा टोला में एक महादिलत समुदाय की 13 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस बाबत पीड़ित बच्ची के पिता ने आलमनगर थाना में आवेदन देकर न्याया की गुहार लगायी है. थाना में दिये गये आवेदना के अनुसार पीड़िता के पिता ने […]
थाना में दिये गये आवेदना के अनुसार पीड़िता के पिता ने कहा है कि मंगलवार की शाम को मेरी पुत्री घास काट कर अपने वासा पर आयी थी.
उसी समय भागीपुर निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र बाबुसाहब यादव ने मेरी पुत्री को जबरदस्ती पकड़ लिया व दुष्कर्म करने लगा. उसी समय मैं अपने वासा पर आया तो किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी. बाबू साहब यादव मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर रहा था. मुझे देखकर बाबुसाहब का चचेरा भाई विज्ञान यादव ने उसे भागने के लिए कहा और फरार हो गये. इसके बाद जयकृष्ण यादव, चन्देश्वरी यादव, प्रकाश यादव, मनीष यादव सहित 25 से 30 आदमी मेरे घर पर आये.
उन लोगों ने मुझे धमकी दी कि यदि थाना गये, तो पूरे मुसहरी टोला को जला दूंगा व मेरे टोले को चारों ओर से घेर कर घुमते रहे. किसी तरह बुधवार को जान बचाते हुए दूसरे दिन थाना पहुंचा पाया. न्याय की मांग को लेकर बहुरवा मुसहरी के दो दर्जन से ज्यादा लोग डरे सहमे थाना परिसर में मौजूद हैं. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं किया गया था.
आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सरवेसर सिंह, थाना अध्यक्ष, आलमनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement