मानसी ने समस्तीपुर को चार गोल से हराया फोटो है 13 मेंकैप्सन- निर्णायक की भूमिका निभाते भाजपा नेता रामानुज चौधरी पसराहा. थाना के सर्किल नंबर 1 के देवठा में आयोजित मेला के दौरान न्यू एलेवन स्टार के मैदान में मकर संक्रांति को लेकर फुटबाल मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने किया. उन्होंने खिलाडि़यों के अच्छे भविष्य की कामना की साथ ही मकर संक्रांति की शुभकामना दी. मैच के पहले दिन हिरोज कल्ब मानसी व पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के बीच मैच खेला गया. पहले हॉफ से ही मानसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा और चार गोल दाग कर टीम ने बढ़त बना ली. मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे टीम के कप्तान साबंत कुमार ने पहला गोल दाग कर टीम को विजय के ओर अग्रसर किया. दूसरा गोल मो दलसेर, तीसरा गोल मो अनवर ने किया. मैच के दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नही कर पायी. मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया क्षत्रि शर्मा ने बताया की इस मैदान पर 2001 से फुटबाल मैच का आयोजन व रात्रि में नाटक का मंचन किया जाता है. मौके पर परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष अनंत चौधरी, संजय, दिवाकर शर्मा, रामाकांत रजक, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्यामानन्द झा, कैलाश चौधरी, दिवाकर, मुखिया विवेकान्द साह, विनोद शर्मा उपस्थित थे. शुक्रवार को भागलपुर व मुंगेर के बीच मुकाबला होगा.
BREAKING NEWS
मानसी ने समस्तीपुर को चार गोल से हराया
मानसी ने समस्तीपुर को चार गोल से हराया फोटो है 13 मेंकैप्सन- निर्णायक की भूमिका निभाते भाजपा नेता रामानुज चौधरी पसराहा. थाना के सर्किल नंबर 1 के देवठा में आयोजित मेला के दौरान न्यू एलेवन स्टार के मैदान में मकर संक्रांति को लेकर फुटबाल मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement