14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में नववर्ष का उत्साह चरम पर

युवाओं में नववर्ष का उत्साह चरम पर गोगरी. बड़े बड़े शहरों की तर्ज पर अब छोटे छोटे शहर, बाजारों व कस्बाई इलाकों के युवा छात्र छात्रा व अन्य लोग उन्मुक्त होना चाहते है. नये साल के आगाज का सुनहरा अवसर हो और गोगरी में कोई पार्क या पिकनिक स्पॉट की व्यवस्था न हो तो काफी […]

युवाओं में नववर्ष का उत्साह चरम पर गोगरी. बड़े बड़े शहरों की तर्ज पर अब छोटे छोटे शहर, बाजारों व कस्बाई इलाकों के युवा छात्र छात्रा व अन्य लोग उन्मुक्त होना चाहते है. नये साल के आगाज का सुनहरा अवसर हो और गोगरी में कोई पार्क या पिकनिक स्पॉट की व्यवस्था न हो तो काफी मलाल होता है. लेकिन नगर में भी इसका विकल्प उत्साहित युवाओं द्वारा चुन लिया गया है.नववर्ष के आगमन को लेकर स्कूल ग्राउंड प्रांगण सहित एकांत व शांत स्थलों पर पिकनिक मनाने का दौर प्रारंभ हो गया है. नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र के लोग बहुत हिम्मत जुटाते थे. तो गंगा किनारे या फिर धार तक पहुंचते थे. उसमें भी समय की बबार्दी होती थी. अब अपने आस पास धार में रमणीय तालाबों के किनारे बैठकर लोग इस अवसर की खुशियां मनाते हैं. जबकि नववर्ष में खुशियां मनाने के लिए स्थानीय बाजार सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में काफी चहल पहल बढ़ गई है. मिष्ठान्न भंडारों से लगायम गिफ्ट कार्नर व मोबाईल दुकानों पर खुब भीड़ चल रही है. ग्रीटिंग्स कार्ड का जमाना बदल गया. अब नववर्ष के लिए नये नये स्लोगनों की मांग बढ़ गई है. जबकि फूल विक्रेताओं की भी चांदी है. मोबाईल दुकानों पर एसएमएस पैक लेने का दौर प्रारंभ है. गुरुवार को पिकनिक स्पाटों पर पकवान व अन्य खाद्य सामग्रियों के लिए योजना बनती रही. छात्र छात्राओं सहित बूढ़े व जवान लोग भी अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अलग अंदाज में नववर्ष के दिन खुशियों का इजहार करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें