7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में कई सपने साकार होने की उम्मीद

नये साल में कई सपने साकार होने की उम्मीद खगडि़या. नव वर्ष सुखमय बीते, इसकी चाहत हर कोई करता है. नये साल का प्रथम दिन यादगार बनाने के लिए हरेक वर्ग के लोग कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. जबकि नये साल के […]

नये साल में कई सपने साकार होने की उम्मीद खगडि़या. नव वर्ष सुखमय बीते, इसकी चाहत हर कोई करता है. नये साल का प्रथम दिन यादगार बनाने के लिए हरेक वर्ग के लोग कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. जबकि नये साल के आगमन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नये साल के जश्न को मनाने की तैयारी में लोग जूट गये हैं. अपने अपने ग्रुप के अनुसार हर कोई नव वर्ष के आगमन पर खुशियां मनाने की तैयारी कर रहा है. कोई कहीं घूमने जा रहा है तो कोई जिले में ही नया वर्ष मनाने की बातें कह रहा है. हालांकि जिले में एक भी पीकनीक स्पॉट नहीं रहने से युवाओं में मायूसी देखी जा रही है. जबकि नये साल में कुछ नया करने की उम्मीद सभी के आंखों में देखी जा रही है. नये साल में युवाओं की उम्मीद नये वर्ष के आगमन पर हर किसी ने कुछ सोच कर रखा है. नये साल में युवाओं की आंखों ने भी कई सपने संजो कर रखा है. जिले के युवा आज भी बेहतर शिक्षण संस्थानों की कमी से जूझ रहे हैं. बेहतर शिक्षण संस्थान के अभाव में युवा वर्ग को दूसरे शहर की तरफ रूख करना पड़ता है. जिले में एक भी तकनीकी शिक्षण संस्थान नहीं है. आज भी जिले में स्नातकोत्तर के सभी विषयों की पढ़ाई कोसी कॉलेज में नहीं होती है. युवा वर्ग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए दूसरे शहर जाने को मजबूर हैं. कई छात्र छात्रा कहते हैं कि यदि जिले में ही ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हो तो हमलोग कहीं और क्यों जायेंगे. बनी हुई है सड़क की जर्जरता जिले के लोगों को नये साल में नये सड़कों के निर्माण की उम्मीद भी बंधी हुई है. ताकि आवागमन की समस्या में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. उल्लेखनीय है कि परमानंदपुर ढाला से पुलिस लाइन संसारपुर, विद्यार्थी टोला, रामगंज, मेहसौढी, घरारी जाने वाली सड़कों पर वाहन चालकों को रोज पंचर का शिकार होना पड़ रहा है. जबकि सन्हौली , आवास बोर्ड, माड़र जाने वाली सड़क की स्थिति भी काफी दयनीय बनी हुई है. वहीं चंद्र नगर छोटी रांको, बड़ी रांको जाने वाली सड़कों पर वाहन चालक को काफी परेशानी हो रही है. जबकि खगडि़या बखरी पथ निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिला मुख्यालय से जुड़ेंगे कई पंचायत के लोग जिले में कई पुल पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे आने वाले दिनों में बेहतर यातायात की उम्मीद जिले वासियों को बंधी हुई हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बेलदौर प्रखंड का डुमरी पुल है. बीते कई वर्षों से कोसी वासियों के लिए डुमरी पुल अभिशाप बना हुआ है. डुमरी पुल का पाया धसने के बाद कोसी के लोगों का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय सहित राजधानी से टूटा हुआ है. आवागमन की सुविधा के अभाव में बेलदौर के किसान , छात्र , व्यापारियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. जिससे तंग आकर स्थानीय नाविकों ने कोसी में नाव से नाव जोड़ कर जुगाड़ पुल बनाने का निर्णय लिया है. बेहतर आवागमन के अभाव में छात्र को आने जाने की समस्या बनी रहती है. जबकि किसान औने पौने दाम पर अपना अनाज व्यापारियों के हाथ बेचने को मजबूर हैं. जबकि बेहतर स्वास्थ्य सेवा की यहां कोई बात तक नहीं करता है.अगुवानी घाट पर पुल निर्माण की उम्मीद वहीं परबत्ता अगुवानी घाट के गंगा नदी पर बन रहे फोर लेन पुल से आने वाले दिनों में जिले के लोगों का सीधा संपर्क सिल्क सिटी भागलपुर हो जायेगा. जिसका लाभ जिले वासियों को मिलेगा. वहीं जिले के छात्र छात्राओं को भी भागलपुर विश्वविद्यालय आने जाने की कठिनाई दूर होगी. जबकि सावन में देवघर जाने वाले लाखों कांवरिया को नाव से गंगा पार करने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. जिला मुख्यालय में आरओबी निर्माण की उम्मीद जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन रेलवे ओरवरब्रिज से भी नये साल में लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद बंधी हुई है. लोगों का मानना है कि नये साल के अंत तक इस ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर आवागमन बहाल कर दिया जायेगा. हालांकि निर्माण कार्य की गति को देख कर लोगों की उम्मीद पूरा होने की संभावना नहीं दिख रही है. उल्लेखनीय है कि पूर्वी केबीन ढाला बंद होने से बाजार आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फरकिया को होगा विकास सोनमनकी में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस पुल के निर्माण से फरकिया का संपर्क जिला मुख्यालय से व सहरसा से हो जायेगा. जबकि खगडि़या से सहरसा की दूरी भी कम हो जायेगी. साथ ही फरकिया के विकास की रफ्तार तेज हो जायेगी. नये साल में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार जिले में मेगा फूड पार्क निर्माण से जिले के हजारों युवाओं रोजगार मिलेगा. उल्लेखनीय है कि मानसी में निर्माणाधीन मेगा फूड पार्क जिले का एक मात्र औद्योगिक प्लांट है. जिस प्लांट से स्थानीय किसानों को काफी उम्मीदे जुड़ी हैं. इस मेगा फूड पार्क के निर्माण से एक ओर किसानों को फसल का उचित दाम मिल जायेगा. दूसरी ओर युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें