ट्रैफिक पुलिस हटाने जाने से चौक पर लगभग एक घंटे तक लगा रहा जाम
यात्रियों को घंटो जाम में जूझना पड़ता है
गोगरी/महेशखूंट : एनएच 31 महेशखूंट चौक के समीप ट्रैफिक पुलिस हटा लिए जाने के कारण आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. मंगलवार को भी महेशखूंट चौक पर लगभग एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इसके बाद एसडीओ संतोष कुमार व डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने महेशखूंट चौक पर पहुंच कर जाम को हटवाया.
साथ ही कई वाहनों की जांच की. स्थानीय लोगों ने बताया कि चौक के समीप ट्रैफिक पुलिस हटाने जाने से आये दिन एनएच 31 पर जाम लगी रहती है. जिससे यात्रियों को घंटो जाम में फंसना पड़ता है. इनलोगों ने बताया कि महेशखूंट चौक पर गोलंबर का निर्माण के साथ ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने से जाम की समस्या से काफी हद तक निपटारा पाया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि उक्त चौक पर ठेला , रिक्शा आदि लगाकर सड़क को अतिक्रमित कर लिया जाता है. जिससे जाम की समस्या बन जाती है.