मां उठो ना… कुछ बोलती क्यों नहीं सड़क हादसे में मां से लिपट कर दस वर्षीय बेटी किट्टू को रोते देख हर आंख हुई नम सड़क दुर्घटना में देवर-भाभी की दर्दनाक मौत के बाद सदमे में पूरा परिवार सदर अस्पताल में चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन, सूख नहीं रहे थे बिटिया के आंसू भागलपुर में एलडीसी की परीक्षा से लौटते वक्त एनएच 31 पर हादसे में गई जान सन्हौली की पूर्व सरपंच भी रह चुकी है मृतका, इस्तीफा देकर शिक्षिका बनी थी रीता हादसे बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार, गाड़ी जब्त कर खोज में जुटी पुलिस ———————खगड़िया. सदर अस्पताल में उस वक्त मौजूद हर आंखे नम हो गयी जब मासूम सी किट्टू अपनी मां को उठा रही थी. शायद उसे नहीं पता था कि उसकी मां को दर्दनाक हादसे ने सदा के लिये छीन लिया है. मां से लिपट कर उठाने की कोशिश देख सदर अस्पताल में उस वक्त मौजूद हर आंखें नम सी हो गयी. सन्हौली की रहने वाली रीता कुमारी की दस वर्षीय पुत्री किट्टू बार बार यही कर रही थी कि मां उठो ना… कुछ बोलती क्यों नहीं. इधर, पल में हंसती खेलती दुनिया उजड़ते देख पूरा परिवार सदमे में है. सब यही कह रहे हैं कि ना जाने ये खूनी सड़क और कितनी जानें लेगी. हर दिन किसी ना किसी हिस्से से सड़क हादसे में परिवारों की खुशियां छीनने की सिलसिला थम नहीं रहा है. —————सदर अस्पताल में दर्दनाक था मंजर मौत के बाद जब शव को सदर अस्पताल लाया गया तो भीड़ लग गयी. परिवार के आंखों के आंसू सूख नहीं रहे थे. हर कोई उस पल को कोस रहा था. इस दर्दनाक हादसे में देवर भाभी की मौत से परिवार उजड़ सा गया है. रीता देवी की मासूम सी बच्ची से मां का आंचल छीन गया. उस पिकअन भान के ड्राइवर को पकड़ने के सवाल पर लोगों की आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा था. ———सरपंच से इस्तीफा देकर शिक्षिका बनी थी रीता सन्हौली पंचायत निवासी रीता ने सरपंच पद से इस्तीफा देकर शिक्षिका बनी थी. रविवार को भागलपुर में एलडीसी की परीक्षा देने के बाद बाइक से लौटते वक्त किसी ने नहीं सोचा होगा कि आने वाला पल इतना खौफनाक होने वाला है. पसराहा के समीप एनएच 31 पर पिकअप भान की जोरदार टक्कर में रीता देवी व उनके देवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. पिकअप छोड़ कर ड्राइवर भागने में कामयाब रहा. इधर, इस हादसे ने पूरे परिवार को ऐसा घाव दे दिया जो शायद ही भर पाये.
BREAKING NEWS
मां उठो ना… कुछ बोलती क्यों नहीं
मां उठो ना… कुछ बोलती क्यों नहीं सड़क हादसे में मां से लिपट कर दस वर्षीय बेटी किट्टू को रोते देख हर आंख हुई नम सड़क दुर्घटना में देवर-भाभी की दर्दनाक मौत के बाद सदमे में पूरा परिवार सदर अस्पताल में चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन, सूख नहीं रहे थे बिटिया के आंसू भागलपुर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement