10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीपीएस काउंटर पर छात्र-कर्मचारी में भिड़ंत

आरटीपीएस काउंटर पर छात्र-कर्मचारी में भिड़ंत फोटो है 5 मेंकैप्सन- छात्रों से वार्ता करते अंचल कर्मी ——-आवेदन फाड़े जाने के बाद आक्रोशित हो गये छात्र, काउंटर में घुस कर की हाथापाई आरटीपीएस काउंटर पर व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ मुख्य द्वार बंद कर की नारेबाजी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर छात्रों को कराया शांतबैक […]

आरटीपीएस काउंटर पर छात्र-कर्मचारी में भिड़ंत फोटो है 5 मेंकैप्सन- छात्रों से वार्ता करते अंचल कर्मी ——-आवेदन फाड़े जाने के बाद आक्रोशित हो गये छात्र, काउंटर में घुस कर की हाथापाई आरटीपीएस काउंटर पर व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ मुख्य द्वार बंद कर की नारेबाजी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर छात्रों को कराया शांतबैक डोर से अवैध वसूली का छात्रों ने लगाया आरोप, सीओ ने किया इंकार ———-प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब छात्र-कर्मचारी के बीच भिड़ंत हो गयी. छात्रों का कहना था कि काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने आवेदन फाड़ कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. काउंटर पर कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ आक्रोशित छात्रों ने मुख्य द्वार को बंद कर नारेबाजी की. हो हंगामे के वक्त बीडीओ व सीओ कार्यालय में नहीं थे. इस दौरान छात्रों व कर्मचारियों के बीच हाथापाई की भी खबर है. प्रदर्शन की सूचना पर थानाध्यक्ष शशि कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. मिली जानकारी अनुसार आरटीपीएस में आवासीय , जाति, आय, प्रमाण पत्र बनवाने आये छात्र एवं कर्मियों के बीच सोमवार का हुई झड़प को लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. उग्र छात्रों ने आरटीपीएस में व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में प्रखंड कार्यालय का मुख्य द्वार को जाम कर दिया. छात्रों ने जम कर नारे भी लगाये. आवेदन फाड़ने पर उग्र हुए छात्र प्रदर्शन कर रहे छात्र आरटीपीएस कर्मियों पर आवेदन को फाड़ कर फेंकने का आरोप लगाया. जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे. वहीं आरटीपीएस के कर्मियों द्वारा 50 से 100 रुपये देने पर सहज तरीके से प्रमाण पत्र बनाया जाता है. छात्रों ने मारपीट की घटना से इंकार करते हुए कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया. उनका कहना था कि आवेदन फाड़ने की घटना का विरोध करने पर कर्मचारियों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट की है. काउंटर के कर्मी की सफाई आरटीपीएस के कर्मियों ने बताया कि छात्र जबरन कार्यालय में पहुंच कर गाली गलौज करने लगे. जिसे कमरे से निकाले जाने पर उग्र हो गये. थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. वहीं आरटीपीएस कर्मियों को उचित प्रक्रिया के तहत प्रमाण पत्र बनाये जाने का निर्देश दिया. ———–छात्रों द्वारा बैकडोर से आवेदन लेने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी है. आरटीपीएस काउंटर पर अवैध वसूली जैसे आरोप बेबुनियाद हैं. – निशांत कुमार , सीओ, चौथम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें