28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर किया गया पारिवारिक सर्वे

घर-घर किया गया पारिवारिक सर्वे फोटो – 25 में कैप्सन- प्रशिक्षणर्थियों को योजना बनाने के गुर बताते प्रशिक्षक.प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड 3 एवं 4 का पारिवारिक सर्वे व स्थलीय निरीक्षण कर गठित बीआरटी टीम के सदस्यों ने नजरी नक्शा बनाकर कार्य योजना की रूपरेखा तैयार किया. शुक्रवार को प्रशिक्षित बीआरटी टीम […]

घर-घर किया गया पारिवारिक सर्वे फोटो – 25 में कैप्सन- प्रशिक्षणर्थियों को योजना बनाने के गुर बताते प्रशिक्षक.प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड 3 एवं 4 का पारिवारिक सर्वे व स्थलीय निरीक्षण कर गठित बीआरटी टीम के सदस्यों ने नजरी नक्शा बनाकर कार्य योजना की रूपरेखा तैयार किया. शुक्रवार को प्रशिक्षित बीआरटी टीम के आवास सहायक ,कृर्षि कर्मी एवं जीविका कर्मी अम लीडर के नेतृत्व में चयनित वार्ड के घर घर जाकर परिवारिक सर्वे व स्थलीय निरिक्षण कर प्रपत्र में आंकड़े संग्रह कर सर्वे कार्य संपन्न किया. सर्वे करने के बाद ग्रुप ए द्वारा वार्ड -3 में वार्ड सभा का आयोजन कर वार्ड का नजरी नक्षा को बारिकी से समझाते हुऐ ग्रामीणों की समस्या व उनकी जरूरतो से अवगत हुए. ग्रामीणों द्वारा जमीन उपलब्ध कराने की सहमति पाकर कर्मियो ने आंगनवाड़ी केन्द्र ,सामुदायिक भवन ,सार्वजनिक शौचालय बनवाये जाने की संभावना जतायी. बीएओ अषुतोष कुमार ,जिविका के राजीव रंजन संतोष कुमार ,जेई परमानंद ठाकुर ,सौरभ कुमार आदि टीम लीडर ने बताया कि हमारी गांव हमारी योजना के तहत ग्रामिण विकास विभाग द्वारा योजनाओं के चयन को लेकर दो दिवशीय प्रशिक्षण के उपरांत अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया ब्रह्मदेव पासवान ,कृर्षि समन्यवक पंकज कुमार ,आनंद कुमार ,रामास्वामी भरत ,आवास सहायक निधि कुमारी ,राजीव कुमार ,सुधांशु,विकास ,रंजीत ,सुरेश ,धमेन्द्र ,सुधीर ,अरविंद ,पिंकी ,इन्दु ,समेत सभी बिकाष मित्र ,किसानसलाहकार ,सेविका आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें