अधिवक्ता की सजगता से ही मिलेगा न्याय : निरीक्षी जजफोटो है 1,2,3 व 4 मेंकैप्सन- माल खाना का शिलान्यास करते निरीक्षी जज, संबोधित करते न्यायाधीश, उपस्थित अधिवक्ता व स्वागत करते अधिवक्ता प्रतिनिधि, खगड़ियापटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र मोहन शर्मा ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने के वाद जिला विधिज्ञ संघ के आमंत्रण पर संघ भवन पहुंचे. यहां निरीक्षी जज का अधिवक्ता संघ एवं अधिवक्ता लिपिक संघ की ओर से स्वागत किया गया. मौके पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद महतो ने स्मार पत्र देकर निरीक्षी जज को संघ की समस्या से अवगत कराया. अध्यक्ष ने समस्याओं की जानकारी देते हुए मांग की कि संघ भवन के दक्षिण 18 फिट जमीन अधिवक्ताओं के बैठने के लिए दिलाने की व्यवस्था की जाये. साथ ही स्थायी लोक अदालत में सदस्य एवं अध्यक्ष के रिक्त पदों को भरने की व्यवस्था की जाये. सभी रिक्त पड़े न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के पदों को शीघ्र भरा जाये. पारिवारिक विवाद के निष्पादन हेतु मध्यस्थता केंद्र बाल अपचारी के लिए बाल गृह की स्थापना का भी मांग संघ द्वारा रखी गयी. वाहन पार्किंग में हो रही परेशानी की ओर भी ध्यान दिलाया गया. वाहन पार्किंग में हो रही परेशानी की ओर भी ध्यान दिलाया गया. महासचिव शिवजी महतो द्वारा न्यायमूर्ति का अभिवादन किया गया. अपने संबोधन में निरीक्षी जज ने कहा कि अधिवक्ता न्यायिक व्यवस्था के स्तम्भ हैं. उनकी सजगता से ही समाज को न्याय मिल सकता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आपके द्वारा पूर्व में भी ऐसी मांगे की गयी थीं. संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है. संघ भवन में संबोधन के बाद न्यायमूर्ति ने न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. साथ में मालखाना, साक्षी विश्रामालय का शिलान्यास भी किया गया. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंद कुमार श्रीवास्तव, सभी एडीजे परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सभी न्यायिक पदाधिकारीगण सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता की सजगता से ही मिलेगा न्याय : निरीक्षी जज
अधिवक्ता की सजगता से ही मिलेगा न्याय : निरीक्षी जजफोटो है 1,2,3 व 4 मेंकैप्सन- माल खाना का शिलान्यास करते निरीक्षी जज, संबोधित करते न्यायाधीश, उपस्थित अधिवक्ता व स्वागत करते अधिवक्ता प्रतिनिधि, खगड़ियापटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जितेंद्र मोहन शर्मा ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने के वाद जिला विधिज्ञ संघ के आमंत्रण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement