21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब झोपड़ियों पर चला बुलडोजर

अब झोपड़ियों पर चला बुलडोजर फ्लैग——-बलुआही से लेकर एनएच 31 के किनारे तक अतिक्रमण हटायाअतिक्रमण हटाने के बाद सड़क के किनारे की मिट्टी को भी जेसीबी से बराबर कर दिया गयाफोटो कैप्सन-10 में – अतिक्रमण हटाते जेसीबी मशीन11 में – दुकान हटाते लोग 12 में – दुकान हटाते लोग 13 में – तैनात जवान14 में […]

अब झोपड़ियों पर चला बुलडोजर फ्लैग——-बलुआही से लेकर एनएच 31 के किनारे तक अतिक्रमण हटायाअतिक्रमण हटाने के बाद सड़क के किनारे की मिट्टी को भी जेसीबी से बराबर कर दिया गयाफोटो कैप्सन-10 में – अतिक्रमण हटाते जेसीबी मशीन11 में – दुकान हटाते लोग 12 में – दुकान हटाते लोग 13 में – तैनात जवान14 में – लोगों से वार्ता करते सीओ15 में – ठेला से सामान ले जाते दुकानदार16 में – भट्टी तोड़ता जेसीबी 17 में – अपना दुकान उजाड़ते दुकानदार18 में – जेसीबी से हटाया गया दुकान 19 में – दुकान उठा कर ले जाते लोग 20 में – चलो मां, अब यहां गुजारा नहीं.21 – क्या से क्या हो गया सोचती वृद्ध महिला कैप्सन. ———–तीसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, वीरान हुआ बलुआही बस स्टैंड बखरी बस स्टैंड से स्टेशन रोड होते हुए बलुआही बस स्टैंड तक चला बुलडोजर अतिक्रमण हटने से बाजार की सड़कों पर जाम से काफी हद तक मिली मुक्ति आज एनएसी रोड में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस – प्रशासन तैयार —–प्रतिनिधि, खगड़िया शहर की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को फिर बुलडोजर चलाया गया. बलुआही से लेकर एनएच 31 के किनारे तक अतिक्रमण हटाया गया. बस स्टैंड में बनी झोपड़ियों को बुलडोजर से गिरा दिया गया. अतिक्रमण के हटाये जाने से अब लोगों को सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिल रही है. बुलडोजर पहुंचते ही मची अफरातफरी शुक्रवार को जैसे ही बुलडोजर पहुंचा, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. बस स्टैंड में कोई झोपड़ी का चदरा हटा रहा था, तो कोई टेबल व कुर्सी. कई लोग अतिक्रमण कर बनाये गये आशियाने को तोड़ते नजर आये. कोई छप्पर ले जा रहा था, तो कोई बिस्कुट व स्टोव लेकर भाग रहा था. अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार अपने-अपने दुकान के सामने लगे बोर्ड व चदरे को हटाने लगे. एसडीओ शिव कुमार शैव, सीओ नौशाद आलम, कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी, नगर थानाध्यक्ष महफूज आलम सहित अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया. जेसीबी मशीन से बोर्ड आदि को हटाने के बाद सड़क के किनारे मिट्टी को भी जेसीबी से बराबर कर दिया गया. कड़े रूख अपनाये अधिकारी किसी भी तरह की रियायत देने के मूड में नहीं थे. अतिक्रमण हटाने के बाद दिन भर दुकानदार अस्त व्यस्त सामान को हटाने में व्यस्त रहे. अब मिलेगी जाम से मुक्ति स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर खुशी जाहिर की है. शहर की सड़कों के किनारे कब्जा जमाये दुकानदारों के कारण प्राय: जाम की समस्या बनी रहती थी. इससे आवागमन करने वाले काफी त्रस्त थे. अतिक्रमण हटने के बाद सड़क की चौड़ाई काफी बढ़ गयी है. इससे काफी हद तक जाम से मुक्ति मिलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. महिला पुलिस भी थी मुस्तैद अतिक्रमण के दौरान दर्जनों महिला पुलिस बल मुस्तैद नजर आयीं. एनएच 31 बलुआही बस स्टैंड के किनारे, चाय, पान व नाश्ते के दुकानदारों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन काला दिन बना रहा. दुकानदार अपनी दुकानों को खाली करके अन्यत्र ले जा रहे थे. सुबह से दोपहर तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटा दिया गया. इस दौरान पथ पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो गया. वहीं बलुआही बस स्टैंड में जिला प्रशासन व नगर परिषद का डंडा चला. इस बीच दुकानदारों के बीच अफरा तफरी का माहौल रहा. दुकानदार अपने सामान को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लेकर जाते देखे गये. दोबारा अतिक्रमण किये, तो खैर नहीं एसडीओ ने ऐसे अतिक्रमणकारियों को दोबारा दुकान लगाये जाने पर जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी. एसडीओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना सहित जाम की समस्या से निजात के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर की गली-गली को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. ————————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें