बेलदौर : टी-ट्वेन्टी क्रिकेट टूनार्मेंट के फाइनल मुकाबले में बेलदौर एनएससीसी की टीम ने बेला सम्राट क्रिकेट क्लब की टीम को दो विकेट से पराजित कर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. रविवार को बेला नौवाद में आयोजित फाइनल मैच बेलदौर बनाम बेला के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बेला नौवाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेला की टीम ने 109 रन का स्कोर खड़़ा करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवा दिया. जवाब में उतरी बेलदौर एनएससीसी की टीम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में आठ विकेट खोकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. विजेता एवं उपविजेता के बीच शील्ड एवं पुरस्कार का वितरण किया गया. विजेता टीम को केके कुणाल ने शील्ड देकर सम्मानित किया. वहीं उप विजेता टीम को बेला टीम के कोच सुप्रिय सुशांत ने शील्ड दिया.
बेला टीम के सौरव कुमार मैन ऑफ दी सीरीज रहे. इन्होंने पूरे सिरीज में दस विकेट लेकर टीम को 123 रन का सहयोग दिया. विजेता टीम के संतोष कुमार मैन ऑफ द मैच रहे. मौके पर एनएससीसी के अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुड्डू, कप्तान अमित कुमार, दिलीप साह, लड्डू र्स्वणकार कोच, संजीव कुमार, अरुण यादव आदि उपस्थित थे.