डूबने से हुई मौत के बाद गांव में मचा कोहराम फोटो है 26, 28,30 व 31 में कैप्सन- अलौली में घाटों पर लोगों की भीड़, गोगरी में मृतक के परिजन को सांत्वना देते ग्रामीण छठ के दौरान डूबने से आठ लोगों की मौत अलौली में दो, मानसी में दो, महेशखूंट में एक, गोगरी में एक, खगडि़या में एक व चौथम में एक की मौत कैथी के समीप आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम दो दिन में हुई आठ लोगों की मौत खगड़िया. छठ के दौरान जिले में आठ लोगों की मौत हो गयी. मंगलवार को घाट बनाने के दौरान दो किशोर की मौत हो गयी. जबकि बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान करने के दौरान छह लोगों की मौत हो गयी. जिसमें गोगरी में एक किशोरी की मौत हो गई. चौथम में शव नहीं मिलने के कारण आक्रोशित लोगों ने कैथी के समीप सड़क जाम कर दिया. इधर अचानक छह लोगों की मौत हो जाने से ठाठा,राजाजान,खटहा,मोहराघाट गुलरिया, अलौली गढ़ घाट, कैथी, चंद्रनगर रांको आदि गांवों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजन के विलाप से गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं सदर प्रखंड के चंद्र नगर रांको में डूबने से अभिषेक कुमार की मौत हो गयी. महेशखूंट प्रतिनिधि के अनुसार खटहा गांव निवासी देवो साह के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार साह की मौत कटिंग धार पर छठ पर्व के दौरान मंगलवार को हो गयी. थानाध्यक्ष मनीष ने बताया कि शव को पानी से ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. चौथम प्रतिनिधि के अनुसार कैथी गांव में डूबने से वकील पोद्दार के 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत मंगलवार को घाट बनाने के दौरान हो गयी. शव नहीं मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को कैथी के समीप सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि गोताखोर को शव निकालने के लिए लगाया जायेगा. इधर मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. मानसी प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के ठाठा गांव में छठ पुजा के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत नदी के किनारे घाट बनाने के दौरान डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार ठाठा गांव निवासी झकसू यादव के 16 वर्षीय पुत्र बमबम यादव की मौत घाट बनाने के दौरान हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि घाट बनाने के दौरान युवक का पांव फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया. जिस कारण उसकी मौत डूबने से हो गई. स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को पानी से निकाला गया. इधर थानाध्यक्ष आर के रमण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार के सुबह पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव मे एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली है.अलौली प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के दो घाटों पर बुधवार की सुबह नहाने के क्रम मे दो युवक की मौत डूबने से हो गयी. शव को महाजाल लागाकर पानी से निकाला गया. जानकारी के अनुसार अलौली गांव के स्व अनिल रजक के 18 वर्षीय पुत्र वकील रजक की मौत लंगड़ा घाट पर हो गयी. तथा गुलरिया मुसहरी मोहराघाट परास के रंजीत साह के 19 वर्षीय पुत्र अरविंद साह की मौत अलौली गढ़ घाट पर अर्ध देने के दौरान डूबने से हो गयी. घटना की सूचना पर बीडीओ राजेश कुमार ,सीओ वसंत कुमार सिंह आदि ने आठ घंटे के बाद लाश खोजने में जूटी.
BREAKING NEWS
डूबने से हुई मौत के बाद गांव में मचा कोहराम
डूबने से हुई मौत के बाद गांव में मचा कोहराम फोटो है 26, 28,30 व 31 में कैप्सन- अलौली में घाटों पर लोगों की भीड़, गोगरी में मृतक के परिजन को सांत्वना देते ग्रामीण छठ के दौरान डूबने से आठ लोगों की मौत अलौली में दो, मानसी में दो, महेशखूंट में एक, गोगरी में एक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement