30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य पटाखा कवि सम्मेलन आयोजित

हास्य पटाखा कवि सम्मेलन आयोजित खगड़िया. सन्हौली स्थित मनपुरनी मां कालिके पूजन समिति द्वारा एक यादगार हास्य पटाखा कवि सम्मेलन शुक्रवार को हुई. सम्मेलन की अध्यक्षता रामदेव पंडित राजा ने की. जिसमें मुख्य अतिथि विधान पार्षद सोनेलाल मेहता थे. कार्यक्रम का संचालन शंकर कैमुरी ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने […]

हास्य पटाखा कवि सम्मेलन आयोजित खगड़िया. सन्हौली स्थित मनपुरनी मां कालिके पूजन समिति द्वारा एक यादगार हास्य पटाखा कवि सम्मेलन शुक्रवार को हुई. सम्मेलन की अध्यक्षता रामदेव पंडित राजा ने की. जिसमें मुख्य अतिथि विधान पार्षद सोनेलाल मेहता थे. कार्यक्रम का संचालन शंकर कैमुरी ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. मंगलाचरण के बाद हिंदी भाषा साहित्य परिषद खगड़िया द्वारा प्रकाशित कौशिकी के 54 वें अंक का विमोचन मंचस्थ अतिथियों ने किया. मौके पर संपादक कैलाश झा किंकर,अलौली के नवनिर्वाचित विधायक चंदन राम उपस्थित थे. कवियों में रामावतार राही,सचिदानंद पाठक,डॉ सोहन कुमार सिंहा,नंदेश निर्मल,अवधेश्वर प्रसाद सिंह,कामरान अलवी,कैलाश झा किंकर,रामदेव पंडित राजा एवं शंकर कैमुरी प्रमुख रहे. मनपुरनी मां कालिके मेला एवं पूजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश राम एवं सचिव मनोज कुमार मेहता के द्वारा सभी कवियों को पाग और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोहन कुमार सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें