हाल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 से 17 के लोगों काएक तरफ जर्जर है सड़क तो दूसरी ओर जाम नाले के कारण जल जमाव से है परेशानीगंदगी व कीचड़ की बदबू से मुहल्ले वसियों का जीना है मुहालगोगरी. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर के उदासीनता के कारण वार्ड नंबर 16 से 17 तक के लोगों का गंदगी के बीच रहने को विवश हंै. उक्त वार्डों के मुहल्ले वासियों की यह परेशानी एक तरफ जर्जर सड़क है, तो दूसरी ओर नाले के आभाव के कारण सड़क पर जलजमाव व भरे कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. गंदगी, जल जमाव से उठ रही बदबू के कारण लोग जार-जार होते रहते हैं. नपं के वार्ड 16 एवं 17 के लोग वर्षों से नारकीय जिंदगी जी रहे हैं, जो नपं गठन के लगभग 15 साल बाद भी उसी हाल में है. सड़क व जल निकासी की व्यवस्था के अभाव में लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया है. उक्त मुहल्ले की सड़क आज तक नहीं बनी. वर्षों पूर्व बनी ईंट सोलिंग जहां जर्जर हो चुकी है, वहीं जाम कच्चे नाले के कारण सड़क पर पानी बहने से उक्त सड़क पर चलना मुश्किल होता है. वार्ड 16 में कच्चे नाले से काम चल रहा है. सफाई के अभाव में नाली का पानी सड़क पर बहता है. इससे चारों ओर गंदगी रहती है. इससे मुहल्लेवासियों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. उक्त मुहल्ले से गुजरने वाले लोगों को नाक पर रूमाल रखने को मजबूर होना पड़ता है. वहीं बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. नाले के अभाव नाली का पानी घरों में जमा हो जाता है.
BREAKING NEWS
गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं लोग
हाल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 से 17 के लोगों काएक तरफ जर्जर है सड़क तो दूसरी ओर जाम नाले के कारण जल जमाव से है परेशानीगंदगी व कीचड़ की बदबू से मुहल्ले वसियों का जीना है मुहालगोगरी. नगर पंचायत गोगरी जमालपुर के उदासीनता के कारण वार्ड नंबर 16 से 17 तक के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement