31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगाड़ पुल की रहेगी सेवा बरकरार

फोटो है 18 में कैप्सन : जुगाड़ पुल प्रतिनिधि, चौथमडुमरी स्थित जुगाड़ पुल पर अगले आदेश तक आवागमन सेवा बरकरार रहेगी. इसकी की पुष्टि बुधवार को जिलाधिकारी राजीव रोशन ने की. जुगाड़ पुल पर आगे कब तक आवागमन सेवा बहाल रहेगी, इस पर उन्होंने कहा कि जिस दिन पुल पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा खतरे की […]

फोटो है 18 में कैप्सन : जुगाड़ पुल प्रतिनिधि, चौथमडुमरी स्थित जुगाड़ पुल पर अगले आदेश तक आवागमन सेवा बरकरार रहेगी. इसकी की पुष्टि बुधवार को जिलाधिकारी राजीव रोशन ने की. जुगाड़ पुल पर आगे कब तक आवागमन सेवा बहाल रहेगी, इस पर उन्होंने कहा कि जिस दिन पुल पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा खतरे की रिपोर्ट दी जायेगी, उस दिन आवागमन सेवा बंद कर दी जायेगी. बता दें कि नदी के जल स्तर बढ़ने से होने वाले संभावित खतरे के मद्देनजर जुगाड़ पुल पर आवागमन पर रोक लगाने की प्रशासनिक पहल फिर एक बार टल गयी. विदित हो कि क्षतिग्रस्त बीपी मंडल सेतु एवं स्टील पाइल ब्रिज के कारण आवागमन पर आये संकट से उबरने के लिए अग्रहण नाव यातायात सहयोग समिति ने नाव से नाव जोड़ कर जुगाड़ पुल का निर्माण किया था. बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के खतरे के बीच चल रही आवागमन सेवा से जिला प्रशासन आशंकित है. यदि कोई हादसा होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इसी लेकर प्रशासन खतरा उठाना नहीं चाहता है. बराबर इसी आशंका को लेकर आवागमन सेवा पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पर, आवागमन ठप हो जाने से उत्पन्न समस्या को देखते हुए प्रशासन भी नरमी बरत रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें