फोटो है 17 व 18 में कैप्सन : सत्संग कहते विक्षन व उपस्थित श्रद्धालु दो दिवसीय संत काग बाबा दर्शन सत्संग में बही ज्ञान की गंगाबेलदौर. विभिन्न मार्ग से परमात्मा को प्राप्त कर समाहित हो जाने को ही सच्चा धर्म कहते हैं. मार्ग अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन उद्देश्य मात्र एक परमात्मा को प्राप्त करना है. उक्त बातें शनिवार को गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय संत काग बाबा ज्ञान दर्शन सतसंग के पहले दिन उनके परम शिष्य प्रो विष्णु महाराज ने प्रथम पाली के प्रवचन में कहीं. उन्होने वैज्ञानिक तरीके से धर्म की व्याख्या कर श्रद्धालुओं को आत्मविभोर कर दिया. काम, क्रोध, लोभ, मोह से नश्वर शरीर के नाश होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि शरीर के रहते इसको त्यागना संभव नहीं, लेकिन ज्ञान दर्शन कर इन पर नियंत्रण पाया जा सकता है. ग्रह-उपग्रह पर वैज्ञानिक परिवर्तन होते रहते हंै. संतुलन बनाये रखने के लिए धरती पर भी अनेक परिवर्तन प्रकृति के दैनिक कार्य हैं. पर, इन परिवर्तनों से अनजान मानव भौतिक सुख प्राप्ति के लिए कोई मार्ग अछूता नहीं रखता. यही दुखों का कारण बनता है. परिवार एवं समाज के बीच एकता व आदर्श जीवन जीने के गुढ़ रहस्य बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियां मानवीय मूल्यों का नाश करती है. बेलदौर विकास मोरचा के संयोजक डॉ अखिलेश कुमार विद्यार्थी, बीइओ शंकर कुमार, एनसीसी अध्यक्ष रंजन राज, शिक्षक ब्रजेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, शिक्षक राजेंद्र गुप्ता आदि ने संत काग बाबा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विचार रखे. मौके पर संत इंद्रदेव शास्त्री, संत बह्मचारी बाबा समेत संचालन कर रहे अशोक हितेषी के अलावा दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भौतिक सुख ही दुखों का कारण : प्रो विष्णु
फोटो है 17 व 18 में कैप्सन : सत्संग कहते विक्षन व उपस्थित श्रद्धालु दो दिवसीय संत काग बाबा दर्शन सत्संग में बही ज्ञान की गंगाबेलदौर. विभिन्न मार्ग से परमात्मा को प्राप्त कर समाहित हो जाने को ही सच्चा धर्म कहते हैं. मार्ग अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन उद्देश्य मात्र एक परमात्मा को प्राप्त करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement