7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 करोड़ 40 लाख ,23 हजार 880 रुपये बेटेंये फसल क्षति मुआवजा

पांच हजार आवेदनों की जांच हुई पूरीप्राप्त हुए थे सात हजार 685 आवेदनशेष आवेदनों की हो रही है जांचबिचौलियों से सावधान रहें किसान प्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड की 26 पंचायत क्षेत्रों में ओलावृष्टि व आंधी के कारण फसल क्षति का मुआवजा सर्वे के अनुसार तीन करोड़ 40 लाख 23880 रुपये कृषकों के बीच वितरित किया जायेगा. […]

पांच हजार आवेदनों की जांच हुई पूरीप्राप्त हुए थे सात हजार 685 आवेदनशेष आवेदनों की हो रही है जांचबिचौलियों से सावधान रहें किसान प्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड की 26 पंचायत क्षेत्रों में ओलावृष्टि व आंधी के कारण फसल क्षति का मुआवजा सर्वे के अनुसार तीन करोड़ 40 लाख 23880 रुपये कृषकों के बीच वितरित किया जायेगा. शेष एक करोड़ 66 लाख 42 849 रुपये की मांग जिला प्रशासन ने और किया है. 5014 कृषकों में क्रम वार 70 लाख रुपये कृषकों के खाते में भेजा गया है. शेष को राशि भेजने की तैयारी की जा रही है. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के सात हजार 685 आवेदन के विरुद्ध 5014 आवेदनों की जांच की गयी है. शेष आवेदनों की जांच की जा रही है. छोटे-बड़े कृषकों को फसल क्षति मुआवजे की राशि दी जायेगी, जो स्वयं भू धारी हों या पट्टा लिखित रूप से खेती कर रहे हैं, उनका मुआवजा उनके खाते में भेजा जायेगा. उन्होंने सभी कृषकों से बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी.किस पंचायत के कितने किसान होंगे लाभान्वितबरैय पंचायत के 388, रानी सकरपुरा के 239 ,बेला सिमरी के 306 ,ओलापुर गंगौर 376 ,तेताराबाद 277, जलकौड़ा 52, लाभगांव 255, जहांगीरा 308 , कासीमपुर 271, कोठिया 104, मथुरापुर 98, सन्हौली 124, बछौता 221, मदास उत्तरी 351, भदास दक्षिणी 335, घुसमुरी विसनपुर 351, उतरमाड़र167, रसौक 186, माड़र उत्तरी 272, माड़र दक्षिणी 283 ,रांको 170, गौड़ाशक्ति 360, संसारपुर 191, रहीमपुर उत्तर 235 ,रहीमपुर दक्षिणी 210, रहीमपुर मध्य पंचायत के 417 किसानों के खाते में फसल क्षति मुआवजे की राशि भेजी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें