मानसी. प्रखंड के एनएच 31 स्थित बस पड़ाव पर यात्री शेड नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्री शेड के अभाव में तपती धूप व बरसात में यात्रियों को बस का इंतजार घंटों खड़े होकर करना पड़ता है. वर्षों पूर्व जो यात्री रोड बनाया गया था, वह भी जर्जर रहने के कारण तीन चार वर्ष पहले ही गिर गया. तब से अब तक शेड का निर्माण नहीं किया गया है. यात्रियों को बस का इंतजार पेड़ के नीचे खड़े कर करना पड़ता है. जिस कारण कभी कभी पक्षियों के बीट से यात्रियों के कपड़े भी गंदे हो जाते है. इनसे बचने के लिए अगर कोई यात्री किसी दुकान का आश्रय लेता है तो यात्रियों को मजबूरी में चाय नाश्ता करना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर दुकानदार कोई बहाना बनाकर यात्री को अ पने दुकान से बाहर कर देता है. इसके अलावे बस पड़ाव पर रात्रि के समय समुचित रोशनी की व्यवस्था भी नहीं है. रात्रि में इस पड़ाव पर उतरने पर अंधेरा रहता है. दुकानों की रोशनी ही बस पड़ाव पर अंधेरा से थोड़ा राहत पहुंचाया है. स्थानीय नागरिक संतोष कुमार, मनीष राम, बबलू यादव सिंटू सिंह, पिंटू कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, मोतीराम सहित दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से यात्री पड़ाव पर शेड एवं रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
मानसी बस पड़ाव पर शेड निर्माण की मांग
मानसी. प्रखंड के एनएच 31 स्थित बस पड़ाव पर यात्री शेड नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्री शेड के अभाव में तपती धूप व बरसात में यात्रियों को बस का इंतजार घंटों खड़े होकर करना पड़ता है. वर्षों पूर्व जो यात्री रोड बनाया गया था, वह भी जर्जर रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement