13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने दिखायी जीवटता

खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुये सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने बहुत बड़े साहस और जीवटता का परिचय दिया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को काफी मदद मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगा जैसे बम फटा हो. वे लोग आवाज पर भागे भागे एनएच की […]

खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुये सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने बहुत बड़े साहस और जीवटता का परिचय दिया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को काफी मदद मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगा जैसे बम फटा हो. वे लोग आवाज पर भागे भागे एनएच की तरफ आये. दुर्घटना का मंजर देख कर दो मिनट के लिए वे लोग स्तब्ध रह गये. लेकिन फिर साहस जुटा कर घायलों को वाहन के अंदर से निकालने का काम शुरू कर दिया.

तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी. और घायलों को निकाल रही थी. ग्रामीणों के जीवटता के कारण ही इस घटना में तीन लोगों की जान देर शाम तक सुरक्षित बतायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि (मोतिहारी) पटना जिले के हवाई पट्टी थाना क्षेत्र के राजाबाजार निवासी स्व ज्ञानेश्वर प्रसाद के पुत्र अवर प्रवर्तन पदाधिकारी धीरज कुमार सहित मटिहानी बेगूसराय निवासी होम गार्ड के जवान राम सोगारथ साह, सहायक चालक गोपालगंज निवासी कमलेश यादव, मुजफ्फरपुर निवासी पप्पू महतो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सर्वप्रथम अस्पताल भिजवाया. जहां से होम गार्ड के जवान बेगूसराय नाव कोठी निवासी नंद किशोर सिंह, साहेबपुर कमाल निवासी सुशील सिंह तथा प्राइवेट ड्राइवर पटना निवासी जितेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने सभी को रेफर कर दिया. इधर लोगों ने घायलों के सुरक्षित रहने की कामना इश्वर से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें