14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार के आदान प्रदान के बीच फंसा स्कूल का संचालन

चैथम. प्रखंड के नयाटोला बंगलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा नव पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार को प्रभार का आदान प्रदान नहीं होने के कारण विद्यालय का संचालन प्रभावित हो रहा है. प्रभार नहीं सौंपने के कारण बीइओ राम कुमार सिंह ने एक सप्ताह पूर्व में विद्यालय का पूर्ण […]

चैथम. प्रखंड के नयाटोला बंगलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा नव पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार को प्रभार का आदान प्रदान नहीं होने के कारण विद्यालय का संचालन प्रभावित हो रहा है. प्रभार नहीं सौंपने के कारण बीइओ राम कुमार सिंह ने एक सप्ताह पूर्व में विद्यालय का पूर्ण प्रभारी सौंपने का आदेश निर्गत किया था. बीडीओ कार्यालय के पत्र द्वारा आदेश जारी किया कि यदि एक सप्ताह में नये प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं प्रभार सौंपते हैं, तो उनके विरुद्ध विभागीय प्रशासनिक कार्रवाई के तहत मानदेय भुगतान रोक लगा दी जायेगी. ज्ञात हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्गत आदेश से रविंद्र कुमार को विद्यायल का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त कार्रवाई विद्यालय के छात्रवृत्ति वितरण, पठन पाठन सहित मध्याह्न भोजन में आयी व्यवधान के तहत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें