10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों तक बनी रहेगी बिजली संकट

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अगले पांच दिनों तक बिजली के अनियमित आपूर्ति से इसी तरह जूझना पड़ेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार सहरसा के विराटपुर सबग्रिड मे बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर बदला गया है. इसके पूर्व 3.5 केवीए का ट्रांसफॉर्मर से बेलदौर समेत अन्य इलाक ों में विद्युत आपूर्ति की जाती थी, […]

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अगले पांच दिनों तक बिजली के अनियमित आपूर्ति से इसी तरह जूझना पड़ेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार सहरसा के विराटपुर सबग्रिड मे बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर बदला गया है. इसके पूर्व 3.5 केवीए का ट्रांसफॉर्मर से बेलदौर समेत अन्य इलाक ों में विद्युत आपूर्ति की जाती थी, लेकिन अत्यधिक लोड से आई तकनीकी खराबी के कारण इसको हटाकर पांच केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिसको चार्ज होने मे कम से कम पांच दिन लगेंगे तब तक वैकल्पिक व्यवस्था द्वारा अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है. कर्मियों ने बताया कि पांच केवीए ट्रांसफॉर्मर के सुचारु रुप से काम करने के बाद उपभोक्ताओं को अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल जाएगी. ज्ञात हो कि बीते एक सप्ताह से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण परेशान हैं. मोबाइल तक जेनरेटर की बिजली से चार्ज करने की विवशता से उपभोक्ताओ में आक्रोश का माहौल बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें