खगड़िया: यूनियन बैंक द्वारा स्पेशल सेटलमेंट स्कीम चलायी गयी है. बैंक ने कजर्दारों को राहत मुहैया कराने के साथ साथ ऋण की राशि वसूली के लिए स्पेशल सेटलमेंट योजना चलायी है.
इस स्कीम का लाभ 25 लाख तक के बकायेदारों के लिए चलायी गयी है. एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि 31 मार्च 2015 तक राशि जमा करने वाले बकायेदारों को ऋण की माफी में राहत दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन के निर्देश के आलोक में यह योजना एक साथ जिले के सभी 11 शाखाओं में चलायी गयी है. कृषि ऋण उठाने वाले किसानों को अधिक राहत दी जायेगी.
एलडीएम ने बताया कि बैंक द्वारा कृषि ऋण उठाने वाले किसानों को अधिक माफी देने का निर्णय लिया गया. सूत्र के मुताबिक 20 करोड़ से अधिक राशि ऐसे बकायेदारों के पास फंसी हुई है. जिनके खाते को बैंक ने एनपीए घोषित कर दिया है. किसी कारणों से ये लोग ऋण की राशि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. अब बैंक ने इस राशि के वसूली के लिए अधिक से अधिक ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है.