खगड़िया: जिले में यूरिया खाद की किल्लत चल रही है. तो दूसरी तरफ निर्धारित सरकारी मूल्य के विरुद्ध ज्यादा दाम पर किसान यूरिया खाद लेने को विवश है. ऐसे स्थिति से निबटने के लिए कृषि विभाग ने खाद दुकान को चिह्न्ति किया है, जहां से किसानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है.
किल्लत से जूझ रहे किसान इस दुकान पर भीषण ठंड के मौसम में किसान अहले सुबह से ही दुकान पर आकर लंबी कतार में लग जाते हैं और संध्या बेला में उसे खाद उपलब्ध होने पर घर जा पाते हैं. जबकि कुछ किसानों को बिना खाद लिए ही वापस जाना पड़ता है.
इधर, प्रखंड क्षेत्र के किसान गोबर्धन साह, विजय महतो, आरती देवी, माला देवी, विपिन कुमार, सतीश महतो आदि ने बताया कि एक पहचान पत्र पर एक बोरा यूरिया खाद दिया जाता है. रबी फसल के लिए कम पड़ जाता है. जिला प्रशासन को एक पहचान पत्र पर दो बोरा यूरिया खाद किसान को उपलब्ध हो इसके लिए थोक विक्रेता को विशेष रूप से निर्देश देने चाहिए. दो बोरा खाद मिलने पर किसान को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी ग्रामीण क्षेत्र में खुदरा विक्रेता के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है.