10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का महासम्मेलन 21 को

खगडि़या. नियोजित शिक्षकों की दशा व दिशा विषय पर 21 दिसंबर को टाउन हॉल में महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन की तैयारी को लेकर नियोजित शिक्षक संघ के जिला एवं प्रखंड कमेटी के सदस्य लगे हुए हैं. संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि संघ के सदस्य स्कूल स्कूल घूम कर शिक्षकों […]

खगडि़या. नियोजित शिक्षकों की दशा व दिशा विषय पर 21 दिसंबर को टाउन हॉल में महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन की तैयारी को लेकर नियोजित शिक्षक संघ के जिला एवं प्रखंड कमेटी के सदस्य लगे हुए हैं. संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि संघ के सदस्य स्कूल स्कूल घूम कर शिक्षकों से संपर्क साध रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गोगरी प्रखंड के शिक्षकों की बैठक मध्य विद्यालय श्री शिरणियां तथा बेलदौर प्रखंड के शिक्षकों की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में रखी गयी है. उक्त दोनों बैठक को जिलाध्यक्ष नंदन कुमार, सचिव मनीष कुमार सिंह, संयोजक श्यामनंदन तथा वरीय उपाध्यक्ष पंकज राय संबोधित करेंगे. महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष पूरण, प्रदेश महासचिव केशव कुमार के साथ साथ प्रदेश कमेटी के सदस्य उपस्थित होंगे. महासम्मेलन में जिले एवं आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें