17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढ़ाई सौ से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की नही हुई जांच

खगडि़या. जिले में ढ़ाई सौ से अधिक हाइ स्कूल तथा इंटर स्तरीय विद्यालय में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं हुई है. जिला परिषद के लोक सूचना पदाधिकारी ने आरटीआइ के तहत यह जानकारी दी है. आरटीआइ कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह को दी गयी सूचना में जिप के पीआइओ ने कहा है […]

खगडि़या. जिले में ढ़ाई सौ से अधिक हाइ स्कूल तथा इंटर स्तरीय विद्यालय में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं हुई है. जिला परिषद के लोक सूचना पदाधिकारी ने आरटीआइ के तहत यह जानकारी दी है. आरटीआइ कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह को दी गयी सूचना में जिप के पीआइओ ने कहा है कि वर्तमान डीडीसी के कार्यकाल में हाइ स्कूल में 61 तथा इंटर स्तरीय विद्यालयों में 41 शिक्षकों का नियोजन हुआ है. जिसके प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रियाधीन है. यानी पूरी नहीं हुई है. वहीं पूर्व डीडीसी के कार्यकाल में भी हाइ स्कूल के 120 शिक्षकों तथा इंटर स्तरीय विद्यालयों में 54 शिक्षकों का नियोजन हुआ था. जिससे अधिकांश शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच पूरी नहीं हुई है. विभागीय सूत्र के मुताबिक शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच के उपरांत ही शिक्षकों को मानदेय का भुगतान किया जाना है. किंतु इसके विपरीत कुछ शिक्षकों को मानदेय का भुगतान भी किया गया है. हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितने शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के पहले ही उन्हें राशि भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें