प्रतिनिधि, गोगरीशिक्षा दिवस के अवसर पर प्रखंड के 15 संकुलों मंगलवार को अक्षर मेला का आयोजन हुआ. जिसमें टोला सेवक, तालीमी मरकज के सदस्यों के साथ नवसाक्षर महिलाओं को धन-जन योजना, कन्या विवाह योजना, वृद्धा पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. मध्य विद्यालय मलिया संकुल में समन्वयक मो असरारूल बसर के नेतृत्व में अक्षर मेला का आयोजन हुआ. जिसमें नव साक्षर को कॉपी तथा तालीमी मरकज के सदस्यों को पुरस्कार दिया गया. मौके पर नूरी खातून, शमशा खातून,संजीदा खातून, यूनिस आलम आदि उपस्थित थे. आदर्श मिडिल स्कूल बुल्लीचंद्र में शिक्षा दिवस के मौके पर संकुल स्तरीय मेला का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी ने की. मेला में महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाएं अक्षर आंचल से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया. इस मेला में महिलाओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं के बीच पुरस्कार वितरण वार्ड पार्षद किरण देवी व कार्यक्रम समन्वयक दिनेश पासवान ने किया. मौके पर संकुल समन्वयक विजेंद्र मंडल, मो बरकत अली, मो शाहनवाज, हरि किशोर मल्लिक, अर्चना कुमारी, शाजदा प्रवीण, चांदनी खातून आदि मौजूद थे. इसके अलावे तारा मिडिल स्कूल गोगरी, मिडिल स्कूल श्री शिरनियां आदि संकुलों में भी अक्षर मेला का आयोजन किया गया.
विभिन्न संकुलों में हुआ अक्षर मेला
प्रतिनिधि, गोगरीशिक्षा दिवस के अवसर पर प्रखंड के 15 संकुलों मंगलवार को अक्षर मेला का आयोजन हुआ. जिसमें टोला सेवक, तालीमी मरकज के सदस्यों के साथ नवसाक्षर महिलाओं को धन-जन योजना, कन्या विवाह योजना, वृद्धा पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. मध्य विद्यालय मलिया संकुल में समन्वयक मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement