Advertisement
दो लाख नकदी और चार लाख के जेवरात लेकर बहनोई के साथ तीन बच्चे की मां फरार
चौथम: बहनोई के साथ तीन बच्चे की मां फरार हो गयी है. पीड़ित पति ने थाना में साढु व उनके माता पिता सहित सात लोगों के विरुद्ध बहला फुसलाकरगायब किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चौथम थाना क्षेत्र निवासी नीतीश कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वह प्राइवेट शिक्षक है. उसकी शादी […]
चौथम: बहनोई के साथ तीन बच्चे की मां फरार हो गयी है. पीड़ित पति ने थाना में साढु व उनके माता पिता सहित सात लोगों के विरुद्ध बहला फुसलाकरगायब किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चौथम थाना क्षेत्र निवासी नीतीश कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वह प्राइवेट शिक्षक है. उसकी शादी वर्ष 1998 में बरबिग्घि निवासी ममता देवी उर्फ दिव्या भारती के साथ हुई थी.
इसी बीच उसे दो पुत्र एवं एक पुत्री हुए. नीतीश ने पुलिस को बताया कि उसके साढु चैधा निवासी शंभू सिंह के साथ पत्नी दो फरवरी को ही भाग गयी. साथ में दो लाख नकद और 4 लाख का जेवरात भी अपने साथ ले गयी, जबकि एक 16 वर्षीय बेटी भी साथ ले गयी. नीतीश ने कहा कि काफी खोजबीन किया तो 18 फरवरी को पता चला कि पत्नी शंभू सिंह के साथ दूसरी शादी कर दिल्ली में रह रही है. फोन से बात करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इस मामले में पीड़ित द्वारा शंभू सिंह की पत्नी सपना देवी, पिता धनिकलाल सिंह सहित मथुरापुर निवासी प्रताप कुमार, निर्मला देवी, बरबिग्घि निवासी पवन कुमार एवं मुन्नी देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर थानाध्यक्ष नीलश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारवाईकी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement