14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परबत्ता में ऑटो पलटने से एक छात्र की मौत, पांच लोग जख्मी

परबत्ता : थाना क्षेत्र के अगुवानी-महेशखुंट मुख्य मार्ग पर श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव के समीप सोमवार की सुबह ऑट़ो पलटने से अगुवानी गांव निवासी डब्लू मंडल के पुत्र भोला कुमार नामक छात्र की मौत हो गयी। दुर्घटना में तीन छात्रा सहित पांच छात्र जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय […]

परबत्ता : थाना क्षेत्र के अगुवानी-महेशखुंट मुख्य मार्ग पर श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव के समीप सोमवार की सुबह ऑट़ो पलटने से अगुवानी गांव निवासी डब्लू मंडल के पुत्र भोला कुमार नामक छात्र की मौत हो गयी। दुर्घटना में तीन छात्रा सहित पांच छात्र जख्मी हो गये.

घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल छात्र-छात्राओं को उपचार के लिए परबत्ता सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक छात्र बिहार केसरी मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बूजुर्ग का छात्र था.
घायलों में पप्पू मंडल के पुत्र मंगल कुमार, स्व.रामदेव मंडल के पुत्र कन्हैया कुमार, डुमरिया बुर्जुग निवासी सुमन चौधरी की पुत्री मौसम कुमारी, विपिन चौधरी की पुत्री रोहिणी कुमारी एवं राजकिशोर राय की पुत्री जुली कुमारी शामिल है. सभी छात्र छात्राएं परबत्ता के वेलफेयर कोंचिग में बारहवीं की पढ़ाई करने जा रहे थे. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ लग गई. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.
सांत्वना देने पहुंचे विधायक : घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक रामानंद प्रासाद सिंह अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिले और घायलों का समुचित इलाज का भरोसा दिलाया. मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स दिया.
सभी छात्र परबत्ता स्थित कोचिंग में क्लास करने अगुवानी स्टैंड से ऑट़ो पर सवार हुए थे. प्अगुवानी -महेशखूंट मार्ग पर श्रीरामपुर ठुठ्ठी पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप के अनियंत्रित ऑट़ो पलट गयी। ऑटो सवार छात्र भोला कुमार ऑटो के नीचे दब गया. भोला की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
होनहार था भोला : अगुवानी गांव निवासी डब्लू मंडल का पुत्र भोला कुमार होनहार छात्र था. सभी छात्रों के बीच प्रिय था. मेधावी होने के कारण के बिहार केसरी मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बूजुर्ग में प्राध्यापकों द्वारा कई बार सम्मानित किया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि भोला बहुत ही लगनशील छात्र था. माता पिता व समाज के लोगों को भोला से काफी उम्मीदें थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. ऑटो को जब्त कर फरार चालक की पहचान की जा रही है.
गाना सुनने के लिए चालक लगा रहा था ब्लूटूथ
अगुवानी-महेशखूंट पथ पर श्रीरामपुर ठुठ्ठुी के पास ऑटो चालक अचानक ब्लूटूथ लगाकर गाना सुनने की कोशिश करने लगा. एक हाथ से ब्लूटूथ लगाने की कोशिश कर रहे चालक से ऑटो अनियंत्रित हो गया.
मृतक के चचेरे भाई मंगल कुमार ने बताया कि चालक ऑटो काफी तेज गति से चला रहा था. चालक एक हाथ से ब्लूटूथ कनेक्ट करने लगा. जिसके बाद असंतुलित होकर सड़क किनारे गढ़्ढे में पलट गया. ऑटो पर भोला आगे बैठा था. जिसके कारण भोला के सिर में काफी चोटें आयी थी और मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित पीडब्ल्यूडी पथ के काली स्थान समीप 6 दिन पूर्व बस की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुई वृद्ध महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार की सुबह आर्थिक तंगहाली की शिकार घायल वृद्धा की मौत की खबर से परिजन समेत आसपास के लोग गमगीन हो गये.
जानकारी के मुताबिक बीते 14 जनवरी की अपराह्न बाजार स्थित अपने आवास से बाजार जा रही मदन मोहन गुप्ता की 70 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी को एक बस ने ठोकर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था. जहां इलाज के दौरा महिला ने दम तोड़ दिया.
बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत
पसराहा. थाना क्षेत्र के बन्देहरा चौक पर सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से 0 वर्षीय राधे मालाकार की मौत हो गयी. वृद्ध राधे मालाकार दुकानों पर फुल पहुंचाने का काम करते थे. सोमवार की शाम बन्देहरा बाजार फुल पहुंचाने जा रहे थे की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. राधे मालाकार की मौके पर मौत हो गई. इधर थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन परिजनों ने कोई शिकायत नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें