14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो-पिकअप की टक्कर में एक की मौत, पांच लोग घायल, मुआवजे के लिए परिजनों ने किया सड़क जाम

पसराहा : मड़ैया थाना क्षेत्र के महेशखूंट-अगुवानी सड़क पर बैसा कदम मोड़ के पास मंगलवार को ऑटो व पिकअप की आमने-सामने टक्कर में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के […]

पसराहा : मड़ैया थाना क्षेत्र के महेशखूंट-अगुवानी सड़क पर बैसा कदम मोड़ के पास मंगलवार को ऑटो व पिकअप की आमने-सामने टक्कर में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना में क्षतिग्रस्त ऑटो व पिकअप को पुलिस ने जप्त कर लिया है. मौके से पिकअप चालक फरार हो गया. वहीं घटना में ऑटो ड्राइवर भी घायल हो गया है.
मृतक की पहचान 60 वर्षीय बैसा निवासी वृहस्पति दास के रूप में हुई है. बैसा गांव के मनोज यादव, इन्द्रदेव यादव, राहुल पासवान एवं ऑटो चालक घायलों में शामिल हैं. इधर, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने महेशखूंट-अगुवानी पथ जाम कर दिया. सीओ द्वारा मुआवजे दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
हाइस्कूल बैसा के समीप कदम मोड़ पर हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो पर बैसा गांव से सवार होकर परबत्ता की ओर जा रहे थे. तभी उच्च विद्यालय बैसा के आगे कदम मोड़ के समीप सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया. दुर्घटना में दोनों गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार दोनों गाड़ी नियंत्रण खो दिया. जिससे आमने-सामने टक्कर हो गई.
इससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया कि घटना में एक यात्री की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ऑटो सवार मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा के निवासी हैं.
घटना से गांव में मातमी सन्नाटा
मंगलवार को सड़क हादसे में मड़ैया थानांतर्गत बैसा गांव के भक्ती मंडली टीम सड़क हादसे का शिकार हो गए.इस घटना में एक की मौत एवं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बैसा गांव में मातम छा गया. वहीं हादसे में मौत के शिकार हुए परिजनों के चित्कार माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने घटनास्थल पर अगुवानी महेशखूंट सड़क जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलते ही परबत्ता सीओ चन्द्रशेखर सिंह मौके पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. परबत्ता सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.सीओ के आश्वासन के बाद परिजनों द्वारा जाम हटाया गया.इस दौरान करीब एक घंटे तक अगुवानी महेशखुंट सड़क जाम रहा. जाम से सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंसे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें