पसराहा : पूर्व मध्य रेलवे के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर पसराहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह खगड़िया होकर हाजीपुर जाने वाली डीएमयू ट्रेन का इंजन खराब हो गया. जिसके कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Advertisement
कटिहार-हाजीपुर डीएमयू का इंजन खराब दो घंटे तक पसराहा स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
पसराहा : पूर्व मध्य रेलवे के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर पसराहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह खगड़िया होकर हाजीपुर जाने वाली डीएमयू ट्रेन का इंजन खराब हो गया. जिसके कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कटिहार बरौनी रेलखंड पर पसराहा स्टेशन पर 75243 डीएमयू ट्रेन […]
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह कटिहार बरौनी रेलखंड पर पसराहा स्टेशन पर 75243 डीएमयू ट्रेन करीब 2 घंटे तक रुकी रही. बताया जाता है कि बैरागन का दिन होने के कारण डीएमयू पर काफी यात्री सवार हो गये थे. पैसेंजर अप ट्रेन कटिहार से हाजीपुर को जा रही थी. सुबह 7:26 पर नारायणपुर से चलकर 7:54 में पसराहा स्टेशन पहुंची थी.
पसराहा से आगे के लिये ट्रेन रवाना हुई. लेकिन 7:58 पर पसराहा से थोड़ी दूर आगे गयी थी कि अचानक रुक गयी.
काफी संख्या में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक घंटा बाद कटिहार पटना इंटरसिटी से सैकड़ों यात्रियों को भेजा गया. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.बाद में 9:42 बजे इंजन ठीक होने पर डीएमयू ट्रेन को रवाना किया गया. इससे पहले दर्जनों लोगों को 15646 दादर एक्सप्रेस से भी भेजा गया.
पसराहा स्टेशन के आसपास खतरा बरकरार
कटिहार बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर पसराहा महेशखुंट के बीच पहले भी ट्रैक धंसने परिचालन बाधित हुई है. सोमवार पैसेंजर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आयी थी. जिससे पटरी घिस गयी. टीआई अरुण कुमार झा ने बताया कि इंजन में खराबी के कारण कटिहार हाजीपुर डीएमयू ट्रेन को रोकना पड़ा. बाद में इंजन में आयी खराबी को दूर कर ट्रेन को रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement