खगड़िया/पसराहा : मंगलवार को आयी आंधी व ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. प्रकृति आपदा से हुई फसल व गृह क्षति मुआवजा का शीघ्र वितरण की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने पसराहा में तीन जगहों पर एनएच 31 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन करते हुए किसानों ने करीब पांच घंटे तक एनएच को जाम किये रखा.
Advertisement
पसराहा में किसानों ने मुआवजे को ले एनएच 31 को पांच घंटे तक किया जाम
खगड़िया/पसराहा : मंगलवार को आयी आंधी व ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. प्रकृति आपदा से हुई फसल व गृह क्षति मुआवजा का शीघ्र वितरण की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने पसराहा में तीन जगहों पर एनएच 31 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. सड़क पर टायर जला […]
इस दौरान पहुंचे खगड़िया के सांसद सह वर्तमान में राजग से लोजपा के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने सांसद से पूछा कि पांच साल में एक बार भी नहीं आये तो आज क्यों आये हैं?
आक्रोशित लोगों के गुस्से को भांप राजग से लोकसभा प्रत्याशी श्री कैसर वापस लौट गये. एनएच 31 पर जाम के कारण सैकड़ों यात्री परेशान होते रहे. किसानों ने गौछारी ढाला के समीप एनएच 31 पर ट्रैक्टर सहित लाव-लश्कर के साथ डटे हुए थे. इसके बाद पसराहा गांव ढाला व पसराहा थाना के समीप सैकड़ों किसान सड़क पर सो कर प्रदर्शन कर रहे थे.
गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल, एसडीपीओ पीके झा, सीओ रविन्द्र नाथ ठाकुर, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने पहुंचे. मौके से किसानों की मांग सुनने के बाद एसडीओ श्री मंडल ने डीएम से मोबाइल पर बात की. इसके बाद एसडीओ ने किसानों को दो दिनों के अंदर मुआवजा वितरण करने का आश्वासन देकर शांत कराया. एसडीओ ने बताया कि फसल व गृह क्षति सहित मवेशी को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा.
ओलावृष्टि से एक वृद्ध महिला की मौत
मंगलवार को आये आंधी तूफान व ओलावृष्टि से पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा की रहने वाली एक महिला की मौत होने की खबर है. महिला की पहचान झंझरा निवासी 65 वर्षीय उर्मिला देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि उर्मिला देवी मंगलवार को खेत में गेहूं काटने बहियार गयी थी. इसी दौरान आंधी और ओलावृष्टि के चपेट में आकर घायल हो गयी. घायल अवस्था में घंटों बहियार में पड़ी रही.
शाम होने के बाद परिजनों ने खोजबीन किया तो देर रात उसे घायल अवस्था में घर लाया गया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद शव को बुधवार की सुबह पसराहा थाना ले जाया गया. पसराहा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
प्रकृति के कहर से टूटी किसानों की कमर
बीते मंगलवार की दोपहर आये आंधी एवं ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. आंखों के सामने मेहनत की बर्बादी का मंजर देख किसानों का सब्र जवाब दे दिया. लोगों ने बुधवार की सुबह एन एच 31 पसराहा केबिन के सामने जाम कर दिया. जाम कर रहे महद्दीपुर पंचायत के महद्दीपुर एवं झंझरा ,पसराहा पंचायत के सोंडिहा एवं बंदेहरा पंचायत के सैकड़ों लोग शामिल थे.
मुआवजे को लेकर पसराहा पंचायत के पसराहा गांव के सैकड़ों किसान पसराहा गांव के सामने पसराहा ढाला के पास एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया. बतातें चलें कि बीते मंगलवार को आये भयंकर आंधी तूफान एवं ओलावृष्टी ने लोगों के ऊपर कहर बनकर टूटी है.
आंधी और ओलावृष्टि से आम , लीची, केला, गेहूं,मक्का, मंगरैला आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. घर, मकान ,गाड़ी एवं अन्य जरूरी सामानों की काफी क्षति पहुंची है. खपरैल व एसबेसटस व कच्चे मकानों को काफी नुकसान हुआ है. जबकि सैकड़ों लोग ओलावृष्टि की चपेट में आकर कराह रहे हैं. पीएचसी में सैकड़ों मरीज पहुंचे हुए हैं. प्रकृति के कहर का कहर का बुरा असर बेजुबान पशुओं पर पड़ा है.
आक्रोशित लोगों ने किया ट्रेन पर पथराव
जाम कर रहे लोगों ने एनएच के नजदीक से गुजर रही सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. सीमांचल एक्सप्रेस (डाउन) पर पत्थरबाजी करने से चालक सहित दर्जनों यात्रियों के घायल की सूचना है. बताया जाता है कि सीमांचल एक्सप्रेस के चालक द्वारा थाना बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन रोका गया.
जहां मेडिकल टीम द्वारा चालक एवं घायल यात्री का इलाज कर ट्रेन को रवाना किया गया. तीन तीन जगहों पर एनएच 31 पर जाम रहने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. करीब पांच घंटे तक यात्री परेशान होते रहे. सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गयी जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement