पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में ड्रायनेज में दो पक्षों के बीच चल रहा था विवाद
Advertisement
मछली मारने को ले चली गोली, चार हिरासत में
पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में ड्रायनेज में दो पक्षों के बीच चल रहा था विवाद बेलदौर : जलकर पर मछली मारने के लेकर हुए विवाद में हवाई फायरिंग की गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत अथवा घायल होने की खबर नहीं है. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चार मछली मारने […]
बेलदौर : जलकर पर मछली मारने के लेकर हुए विवाद में हवाई फायरिंग की गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत अथवा घायल होने की खबर नहीं है. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चार मछली मारने वालों को हिरासत में लेकर उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में ड्रायनेज के जलकर में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. एक पक्ष के मुताबिक जलकर का पट्टा जग्गन सिंह एवं गुलाब सिंह के पास है.
जबकि दूसरे पक्ष के सुधीर उर्फ गुजो मंडल के मुताबिक इस पर रैयती जमीन होने के कारण उसका अधिकार है. सुधीर उर्फ गुजो ने बीते शनिवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कैंजरी पंचायत के पूर्व मुखिया विनय सिंह, जग्गन सिंह एवं गुलाब सिंह पर अवैध आग्येनास्त्र के बल पर मछली मार लेने का आरोप लगाया था. जबकि आरोपित पक्ष के मुताबिक दूसरा पक्ष का महज ढाई कट्ठा जमीन जलकर में पड़ता है. जबकि शेष जमीन अन्य किसानों की है. आरोप लगाने वाले पक्ष अपराधी का सहारा लेकर जलकर पर अधिकार करना चाहते हैं. जबकि सूचक सुधीर के मुताबिक सोमवार को मछली मारने के लिए आए आरोपी पहले दहशत फैलाने के लिए दो चक्र हवाई फायरिंग किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement