पीएम मातृ वंदन योजना के तहत मिलेंगे पांच हजार रुपये
Advertisement
हर गर्भवती महिलाओं को मिलेगी पांच हजार सहायता राशि: डीपीओ
पीएम मातृ वंदन योजना के तहत मिलेंगे पांच हजार रुपये एक जनवरी 2017 के बाद हुई गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ प्रोत्साहन राशि लेने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन खगड़िया : जानकारी व जागरूकता के अभाव में जिले में पीएम मातृ वंदन योजना के लाभ से गर्भवती व धातृ महिलाएं वंचित रह जाती है. […]
एक जनवरी 2017 के बाद हुई गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ
प्रोत्साहन राशि लेने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
खगड़िया : जानकारी व जागरूकता के अभाव में जिले में पीएम मातृ वंदन योजना के लाभ से गर्भवती व धातृ महिलाएं वंचित रह जाती है. केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण व उपयोगी योजना में गति लाने के लिए गुरुवार को डीपीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में सभी सीडीपीओ, एलएस एवं सेविकाओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आई कि करीब एक वर्ष से गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के लिए संचालित इस योजना की जानकारी भी कुछ सेविकाओं को नहीं है. इस योजना की समीक्षा के साथ-साथ योजना से अंजान सेविकाओं को जानकारी दी गई तथा उन्हें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.
क्या है पूरी योजना : डीपीओ ने बताया कि पीएम मातृ वंदन योजना गर्भवती एवं धातृ महिलाओं के लिए चलाई गई अति महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहन/सहायता के तौर पर पांच हजार रुपये दी जाती है. ये राशि तीन किस्तों में महिलाओं के बैंक खाते के जरीये उन्हें दी जाती है. एक जनवरी 2017 के बाद हुई गर्भवती सभी महिलाओं को पीएम मातृ वंदन योजना का लाभ दिया जाएगा. जिन्होंने आवेदन दिए है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा और जो किसी वजह से आवेदन नहीं दे पाएं हैं,वो भी आवेदन देकर योजना का लाभ पा सकते है.
बदतर है स्थिति, प्रगति के निर्देश
जानकारी, जागरूकता की कमी के साथ-साथ निचले स्तर पर बरती गई. उदासीनता की वजह से गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही इस योजना के लाभ से बड़ी संख्या में महिलाएं वंचित रह रहें है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक बीते एक वर्ष के दौरान सभी प्रखंडों के 129 पंचायतों से मात्र 829 आवेदन इस योजना के तहत प्राप्त हुए है. यानी एक पंचायत से महज साल भर में मात्र 6.42 आवेदन ही प्राप्त हुए है. यह आंकड़े बताने को पर्याप्त हैं कि प्रोत्साहन राशि के लाभ से बड़ी संख्याओं में गर्भवती महिलाएं वंचित रह रही है. सूत्र बताते हैं कि जिले साथ-साथ दूसरे जिलों की भी रिपोर्ट खराब है. योजना की बदतर स्थिति को सुधारने के लिए पहले केन्द्र सरकार ने और राज्य स्तर से विभागीय प्रधान सचिव ने आदेश जारी किए है.
डीपीओ ने सभी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कर पीएम मातृ वंदन योजना की जानकारी सभी लोगों को देने तथा योजना के लाभ की पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसे विभाग के साइट पर ऑन लाइन जमा कराने को कहा है. ऑन लाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रखंड के सीडीपीओ उसकी जांच महिला पर्यवेक्षिका से कराएंगी. जांच के बाद सीडीपीओ आवेदनकर्ता को इस योजना की स्वीकृति प्रदान कर इसकी सूचना ऑन लाईन ही राज्य स्तर पर देंगे. जिसके बाद राज्य स्तर से सीधे लाभुक के खाते पर योजना की राशि भेजी जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement