हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शनिवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. नेतृत्व कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विभागीय स्तर पर परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया है. पीएचसी काउंसलर रंजन कुमार ने कहा कि 15 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाना है. शिविर में पहुंचे लाभार्थियों का सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन किया गया. उसके उपरांत स्वास्थ्य जांच की गयी. स्वास्थ्य जांच में फीट महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन उपरांत आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गयी. बताया छोटा परिवार सुखी परिवार की परिकल्पना साकार करने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी सहित लाभार्थी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

