डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के रायपुर पंचायत अंतर्गत नवादा में पहल ग्राम संगठन प्रतिज्ञा जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से महिला संवाद आयोजित की गयी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक सरिता कुमारी, बीपीएम सूरज कुमार दास, युवराज मंडल, अमर कुमार, रुक्मणी देवी वार्ड सदस्य, जीविका दीदी लक्खी, प्रतिमा कुमारी ने सरकार योजना की जानकारी दी. महिलाओ से सुझाव लिये गये. कौन सी योजना शुरू किया जाय. लोगों को लाभ मिले वार्ड नंबर पांच में जीविक प्रतिज्ञा नवादा चौक पर पुस्तकालय व विवाह भवन का निर्माण, नवादा चौक पर जीविका भवन का निर्माण, वार्ड नंबर छह में सामुदायिक भवन का निर्माण, वार्ड नंबर तीन में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, उरांव टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण, वार्ड नंबर छह में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, रायपुर पंचायत भवन चौक समीप बस ठहराव, कामत टोला में समुदायिक शौचालय का निर्माण, ठाकुर चौहान के घर के बगल में हवा महल का निर्माण आदि की मांग की गयी. मौके पर रुक्मिणी देवी, सरिता देवी, रीना देवी, संकुलता देवी, रीता देवी, रेणु देवी सहित के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है