बरारी प्रखंड के पूर्व मध्य रेल सोनपुर के काढागोला रेलवे स्टेशन के नये रेल अण्डरपास को आनन फानन में चालू कर दिया गया है. लेकिन ना तो सड़के ठीक से बनी है और ना ही अन्डरपास की ठीक से सफाई की गयी है. जिसके कारण अंदर में जमा धूल लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. एक भी बाईक जाने से इतनी धूल उड़ती है कि अंधेरा दिखने लगता है. उड़ते धूल के कारण सामने कुछ भी नहीं दिखता जो कभी भी घटना दुघर्टना घट सकती है. जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने बताया कि संवेदक की मनमानी है जो अण्डर पास को धूल भरा छोड़का भाग गया है. रेल विभाग से कार्रवाई की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

