बरारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु कैम्प का आयोजन सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायतो में पहला चरण पूरा किया. अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है. प्रथम चरण 6 से 11 जनवरी तक पंचायतों में कैंप लगाकर किया गया. करीब पांच हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराया है. दूसरे चरण का कैंप 18 से 21 जनवरी है. किसान दस्तावेज के साथ रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे. राजस्व कर्मचारी मोहनलाल यादव, मिथुन कुमार, सुमीत कुमार सहित सर्वे अमीन, किसान सलाहकार आदि अंचल कर्मी लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

